भिलाई : स्वच्छता अभियान टीम का 324 वा सप्ताह में इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी बी ब्लॉक के ट्रेंगल गार्डन में स्वच्छता अभियान के तहत वृक्षारोपण के लिए सर्वोत्तम समय अभी यानि कि बारिश के समय होता है जिसका सदुपयोग करते हुए गार्डन में उग आए खरपतवार,घास कचरो का भंडार को एकत्रित कर वृक्षारोपण के लिए जगहों की सफाई की गई जिसमें फलदार, छायादार, फुलवारी बगिया के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे कालोनी वासियों के लिए सुबह शाम वाकिंग के साथ सुंदर वातावरण के साथ पर्यावरण से शुद्ध वायु प्रदान हों ऐसा जतन किया गया।
इस कार्य में तहसील साहू समाज रिसाली के उपाध्यक्ष ललित साव के आमंत्रण में किये गए कार्य में बड़ी संख्या में कालोनी वासियों के साथ प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अभियान में प्रमुख से उपस्थित रिसाली तहसील अध्यक्ष संतोष साहू जी, महासचिव पंचराम साहू जी, डॉ मेघश साहू पार्षद सविता धवस, थंगेशवर कुमार साहू, मनोज चंद्राकर, नायडू जी,स्वछता अभियान टीम के प्रमुख अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, संयोजक हर्षदेव साहू, उपाध्यक्ष देवेश साहू,दिनेश हिरवानी सनत साहू, गुलाब साहू, बहोरन साहू परस साहू,भूपेंद्र साहू, शैलेन्द्र साहू बृजेश साहू, इंद्रजीत पात्रा,बिशेषर कुलदीप, प्रवीण वर्मा आदि शामिल होकर इस कार्य को अंजाम दिए।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now