---Advertisement---

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार रैली किया गया भव्य स्वागत

By
On:
Follow Us

आरंग : रायपुर लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल जीत के बाद पहली बार कल आरंग पहुंचे। आरंग विधानसभा के विधायक गुरू खुशवंत साहेब के नेतृत्व आभार रैली निकाली गई। इस दौरान सर्व समाज और कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल का जगह-जगह लड्डुओं और फलों से तौलकर उनका स्वागत किया। रैली के बाद विधायक कार्यालय के पास आयोजित सभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आमजनता को संबोधित किया। इसके पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत के लिए मंच से आरंग विधानसभा के सभी नागरिकों को आभार प्रकट किया। सांसद ने राजा मोरध्वज की नगरी को पर्यटन के रूप में विकसित करने का भी ऐलान किया।

IMG 20240616 WA0053

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आरंग विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जनता ने विधायक के नेतृत्व में एक बड़ी बहुमत उन्हें दिलाई है, जिसके लिए मै आभारी हु । उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार की जो भी योजनाएं हैं अब उनके माध्यम से आरंग विधानसभा में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं से भी विकास किया जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद या फिर विधायक पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि जब समय आएगा तब किसी एक पद से भी इस्तीफा देंगे।

उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि केंद्र ने एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सांसद बनाया है इसलिए केंद्रीय नेतृत्व जो चाहेंगे वही वह करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है कि यदि कोई विधायक नहीं है फिर भी उन्हें 6 महीने तक मंत्री बनाया जा सकता है। अंत में उन्होंने कहा की रायपुर मेरा घर है और छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है और एक विकसित छत्तीसगढ़ का सपना है जिसे हम पूरा करेंगे।

इस दौरान आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद आरंग विधानसभा में और भी तेजी से विकास कार्य होंगे। छत्तीसगढ़ में मंत्री रहते हुए उनका आरंग क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। अब केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उन्होंने राजा मोरध्वज की नगरी आरंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा पर बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताया है |

इस अवसर पर अशोक बजाज, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, श्याम नारंग, संजय ढीढी सहित आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीजेपी के तीनों मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment