धमतरी (जयराम धीवर) : " स्वस्थ परिजन - स्वस्थ समाज ".. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे तक धीवर समाज भवन महिमा सागर वार्ड धमतरी में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे समाज के युवा योग प्रशिक्षक एवं समाज के ही योग में पारंगत चार छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा उपस्थित परिजनों को योग करवाया जाएगा। क्योंकि योग के माध्यम से ही स्वस्थ परिजन - स्वस्थ समाज, नशामुक्त समाज निर्माण की अवधारणा को सिद्धि तक पहुंचाया जा सकता है।
बता दे कि धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर, प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति रामबाग के यशवंत कोसरिया, महिला प्रकोष्ठ की महासंरक्षक संध्या हिरवानी, अध्यक्षा आशा धीवर,कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद निषाद, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णा हिरवानी, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फिरोज हिरवानी, सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बीरु हिरवानी ने समस्त परिजनों से योग महोत्सव में सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया।यह जानकारी जयराम धीवर ने दिया।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now