---Advertisement---

महेन्द्र साहू 30 जून को पांचकुंडीय गायत्री यज्ञ व छात्रों का सम्मान करेगा

By
On:
Follow Us

तिल्दा नेवरा : क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, पुर्व विधायक प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए आगामी चुनाव हेतु प्रयासरत गायत्री परिवार के महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा उनके जन्मदिन 30 जून, दिन रविवार को सुबह से शाम तक विभिन्न आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समस्त छेत्रवासी भाइयों , बहनो व बड़े बुज़ुर्गों आदि आप सभी को सादर सूचनार्थ व ससम्मान आमंत्रित किया जा रहा हैं |

IMG 20240618 WA0004

बता दे कि आने वाले दिनांक 30 जून को
श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी के जन्मदिन के अवसर पर आपके गृह ग्राम हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने। तुलसी नेवरा में ही कार्यक्रम जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पाँचकुंडिय गायत्री यज्ञ का कार्यक्रम होंगे। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं |

IMG 20240618 WA0003

वही तत्पश्चात समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक :
छेत्र के समस्त छात्र – छात्राओं जिसमे की ज़ो कक्षा 10 वी व 12 वी माध्यम हिन्दी /अंग्रेजी कोई सा भी हो। इस वर्ष के परीक्षा में जिन्होंने कम से कम 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। उन सभी का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा हैं। जिसमें सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के के लिए आशीर्वाद दिया जाएगा |

ज्ञात हो कि यज्ञ व सम्मान समारोह के पश्चात सभी अतिथियों व देवीयो सज्जनों के लिए माँ गायत्री देवी के प्रसादी भोजन की उचित व्यवस्था रहेगी जो की दोपहर समय 2 बजे से प्रारंभ किया जायेगा |

अतः महेन्द्र कुमार साहू जी ने आप सभी से विनम्र निवेदन करते हुए। कहा हैं कि आप सभी क्षेत्रवासियो की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यज्ञ में शामिल होने का प्रयास करे। स्थ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें |

क्षेत्रवासियो आपका अपना श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी
भावी ज़िला पंचायत छेत्र क्र. 06 रायपुर प्रत्याशी ने इस आयोजन से संबंधित अधिक जनक़ारी के लिए। कुछ नाम व संपर्क सम्पर्क नं दिया है। जो इस प्रकार से
श्री महेंद्र साहू : 9754087127
गौतम साहू : 6265989665
महेंद्र जेठी : 7999956216, इस प्रकार आपके गांव में जो भी छात्र होंगे 10वीं 12वीं 75 % वाले हैं। उसका अति शीघ्र नाम, मोबाइल नंबर, पिताजी के नाम, ग्राम, प्रतिशत, अंकसुची की छायाचित्र के साथ अनिवार्य रूप से बताइए।

गौरतलब हो कि महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में जीसके घर लडकी हो रही है। वही जिसके घर शोक का कार्य हो रहा है। उसको सूचना के अनुसार सभी को सहयोग स्वरूप 1101 /-, दिया जा रहा है। इस कार्य से महेन्द्र कुमार साहू यहां के प्रत्येक गांवो मे लोकप्रिय हो गए हैं। वही हर गांवो के युवाओं के चहेते बन गये हैं। इस प्रकार से दिन ब दिन इनकी लोकप्रियता बढती ही जारही है।

आभी बीते 16 जून को
ग्राम पंचायत निनवा के उप-सरपंच आदरणीय श्री जगदीश साहू जी के स्वास्थ्य ठीक ना होने की ख़बर सुन कर। उनके निवास में उनसे मुलाक़ात करने पहुँचा व स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी लिया । व उनके जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए यही ईश्वर से प्रार्थना कीये | दुसरे क्रम में
ग्राम – किरना के श्री हरीश साहू जी व उनकी पत्नी श्री मति इश्वरी साहू जी को प्रथम पुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर। उनके निवास पहुँच कर बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित किया। वही 1101 रुपए भेंट भी किये। जिसमे इस अवसर पर किरना परिछेत्र साहू समाज के अध्यक्ष श्री पवन साहू जी सचिव सुरेंद्र साहू जी भी मौजूद रहें | तीसरे क्रम में ग्राम तुलसी के
श्री संदीप यदु जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ देने पहुंचे। बधाई के साथ कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे। अवसर
केक व मिठाई के साथ भाई का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर श्री पंकज वर्मा , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरसिंह वर्मा जी , श्री डिगेश वर्मा , श्री प्रेम नाथ वर्मा आदि उपस्थित रहें |

IMG 20240618 WA0005

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment