Latest News
आक्सीजन जोन गार्डन में भारतीय योग संस्था के आह्वान पर योगाभ्यास किया गया
रायपुर : आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तथा विश्व योग दिवस के अवसर रायपुर के आक्सीजन जोन गार्डन मे भारतीय योग संस्थान के आवाहन पर विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे प कृ संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ के सदस्यो ने भी सहयोग कर। इस योग से निरोग काया को सफल बनाने मे अपनी भूमिका रखी ।इस शिविर मे हजारो की संख्या मे लोग शामिल होकर भव्य रूप प्रदान किये ।जिसमे विशेषज्ञ रूप श्री विश्कर्मा जी,नितिन वाधेला,श्रीमती लीना साव ,भावना वाधेला रश्मि साव ,रानी सीरे,विष्णु प्र साहू,कुसूम पाडे, आदि अनेक सदस्य शामिल हुये ।यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर ने दिया ।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now