सरायपाली आश्रम में मासिक भजन सत्संग का होरहा आयोजन
सरायपाली (सरायपाली) : दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एक दिवसीय मासिक सत्संग भजन और भंडारे का आयोजन सरायपाली आश्रम में 23 जून रविवार को किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में सत्संग प्रेमी पहुंचे. प्रारंभ में रुद्री वेद पाठ से वेद पाठियो ने प्रारंभ किया. उसके पश्चात भजन जिसमें गोपाल कर कलश राम स्वामी अखिलेशानंदजी ने भजन गाया।
तुम बिन कवन हमारा। और सत्संग की सेवा में आशुतोष महाराज जी के शिष्य अमृत जी ने गुरु की कृपा का व्याख्यान किया गुरु की महिमा सारे शास्त्रों में वर्णित है। सद्गुरु एक ऐसी परम शक्ति है। जो अपने शिष्य साधकों के लिए उनके दुख को भी अपने पर ले लेते हैं कबीर जी लिखते हैं। धरती सब कागज करो गुरु गुण लिखा न जाए। गुरु एक ऐसी परम शक्ति है। जो मनुष्य के हृदय में ईश्वर को दिखाने की योग्यता रखता है। ईश्वर को जाने बिना मनुष्य का कल्याण नहीं है बिना गुरु के ज्ञान नहीं /भाई रे गुरु बिन ज्ञान ना होई। पूछे ब्रह्म नारदे वेदव्यास कोई। गुरु की महिमा को सुनकर भक्त गण भाव विभोर हो गए।
हमारे है श्री गुरुदेव तो हमे किस बात की चिंता अंत में नमन आरती और भंडारे के साथ कार्यक्रम समापन किया गया. भंडारा सेवा बिछिया से श्रीमति रामबाई पटेल ने दिया।