एटीएम को नही खोल पाये तो सीधे मशीन को उखाड़ ले गए चोर : पुलिस जांच मे जुटी
तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा थाना समीपस्थ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बडी जनसंख्या के ग्राम सरोरा में चोररो ने पैसे निकालने की नियत से एटीएम मशीन को नही खोल पाया। तो सीधे पैसे सहित पूरे एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गया।
गौरतलब हो कि सरोरा के इस एटीएम मशीन में पुरे 4 लाख 63330 रूपए था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चोरी हुई। एटीएम के साथ चोरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल अभी कोई सुराग नहीं मीलने की बात कही गई है।
ज्ञात हो कि यह मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोरा की हैं कुछ। जहां शुक्रवार-शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने रोड किनारे लगे इंडिया वन एटीएम मशीन उड़ा ले गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तिल्दा-नेवरा पुलिस को दी जिसपर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
इस मामले में सीएसपी केशरी नंदन ने बताया कि एटीएम में 4 लाख 63330 रुपए थे। इंडिया वन एटीएम कंपनी द्वारा देखरेख की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चारों की तलाश में आसपास लगे हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।जल्द ही बडा सफलता तिल्दा नेवरा पुलिस को मीलने के साथ मामले की खुलासा किया जा सकता है।