हनुमान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार जी
अहिवारा (जयराम धीवर की रिपोर्ट) : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारधा में जय बाबा रुक्खड़नाथ शीतला पुरन जस झांकी परिवार तथा ग्रामवासियों द्वारा आयोजित हनुमान शिव मंदिर प्रार्थना प्रतिष्ठा समारोह मुख्य अतिथि माननीय श्री नटवर ताम्रकार जी अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, अध्यक्षता माननीय श्री सतीश साहू जी विधायक प्रतिनिधि अहिवारा विधानसभा, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री गणेश टंडन, कार्यक्रम संयोजक माननीय श्री संतन यादव तथा श्रीमती सरिता वर्मा अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा अहिवारा मंडल, श्रीमती लुनिया मढ़रिया (उपाध्यक्ष), श्रीमती किरण सोनी (महामंत्री), श्रीमती अर्चना गोस्वामी (उपाध्यक्ष), श्रीमती शारदा जांगड़े (महामंत्री), श्रीमती संगीता गोस्वामी जनपद सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। रुद्राक्ष मानस परिवार करंजा भिलाई तथा जय मां लक्ष्मी बालिका सेवा भजन मंडली यादव परिवार जोरातराई (राजनांदगांव) की मोहक प्रस्तुति ने लोगों का समां बांधा।
मुख्य अतिथि श्री नटवर ताम्रकार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संकट मोचन हनुमान जी की शक्ति अपरंपार है। “दुनिया चले न श्रीराम के बिना राम न चले हनुमान के बिना”। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें हनुमान चालीसा हर मंगलवार और शनिवार को पाठ करना चाहिए। उन्होंने हनुमान जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि एक बार माता सीता अपने मांग में सिंदूर लगा रही थी तो हनुमान जी ने पूछ लिया कि सिंदूर लगाने से क्या होता है? तो माता सीता ने कहा कि सिंदूर लगाने से भगवान राम प्रसन्न होते हैं। तो हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया। तब से हनुमान जी को हम सिंदूर का चोवा लगते हैं। विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम नारधा में भाजपा सरकार द्वारा अनेक कार्य स्वीकृत किए हैं और आगे भी विकास के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। कार्यक्रम में बजरंग दल नारधा के युवाओं का विशेष सहयोग रहा।