श्री रायपुर सीमेंट मे श्रमिक कि मौत पर इंटक यूनियन ने दिलाया 40 लाख मुवावजा
बलौदाबाजार : श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह मे 12 तारिक को हादसा हो गया जिसमे अश्वनी इंजीनियरिग मे कार्यरत श्रमिक राजु यादव पिता लाल बहादुर यादव, ग्राम- कला छितोली टोलाभंगावता लक्ष्मीगंज, जिला सिवान बिहार निवासी दर्दनाक मृत्यु दोपहर 2 बजे रिक्लेमर स्टेकर के कनवेयर बेल्ट मे गिरने से हो गया।
मृतक राजु यादव बिहार से कमाने खाने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मे संचालित श्री रायपुर सीमेंट प्लांट आया था जो अश्वनी इंजीनियरिंग मे वेल्डर का काम करता था संयंत्र के पास के गाव सेमराडीह मे पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराये पर रहता था।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ श्री मजदुर संघ इंटक के यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद तत्काल संयंत्र प्रबंधक ,यूनियन प्रीतिनिधि व परिजन पहुंच गये। जहां सीमेंट प्रबंधन व श्रमिकों के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में चर्चा कर 40 लाख मुवावजा देने पर सहमति बनी। जिसमे मृतक कि पत्नी को एक लाख नगद व 9 लाख क चेक साथ मे माता व पिता के नाम 3-3 लाख का चेक व तीनो बच्चों के नाम पर 8-8 लाख रुपये का एफ डी कराने कि सहमति बनी।
बता दे कि वही यूनियन कि ओर से दिलीप कुमार वर्मा,दिलीप यदु ,हरी पाटकर, रामा रजक, संयंत्र प्रबंधन कि ओर से प्रमोद द्ववेदी, अनिल कुमार पाठक,विजय अग्रवाल,मनोज जैन परिजन की ओर से सरिता यादव,भरत यादव उपस्थित थे।