Latest News

श्री रायपुर सीमेंट मे श्रमिक कि मौत पर इंटक यूनियन ने दिलाया 40 लाख मुवावजा

बलौदाबाजार : श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह मे 12 तारिक को हादसा हो गया जिसमे अश्वनी इंजीनियरिग मे कार्यरत श्रमिक राजु यादव पिता लाल बहादुर यादव, ग्राम- कला छितोली टोलाभंगावता लक्ष्मीगंज, जिला सिवान बिहार निवासी दर्दनाक मृत्यु दोपहर 2 बजे रिक्लेमर स्टेकर के कनवेयर बेल्ट मे गिरने से हो गया।

IMG 20240713 WA0055


मृतक राजु यादव बिहार से कमाने खाने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मे संचालित श्री रायपुर सीमेंट प्लांट आया था जो अश्वनी इंजीनियरिंग मे वेल्डर का काम करता था संयंत्र के पास के गाव सेमराडीह मे पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराये पर रहता था।

IMG 20240713 WA0028 1


गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ श्री मजदुर संघ इंटक के यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद तत्काल संयंत्र प्रबंधक ,यूनियन प्रीतिनिधि व परिजन पहुंच गये। जहां सीमेंट प्रबंधन व श्रमिकों के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में चर्चा कर 40 लाख मुवावजा देने पर सहमति बनी। जिसमे मृतक कि पत्नी को एक लाख नगद व 9 लाख क चेक साथ मे माता व पिता के नाम 3-3 लाख का चेक व तीनो बच्चों के नाम पर 8-8 लाख रुपये का एफ डी कराने कि सहमति बनी।

IMG 20240713 WA0029 1

बता दे कि वही यूनियन कि ओर से दिलीप कुमार वर्मा,दिलीप यदु ,हरी पाटकर, रामा रजक, संयंत्र प्रबंधन कि ओर से प्रमोद द्ववेदी, अनिल कुमार पाठक,विजय अग्रवाल,मनोज जैन परिजन की ओर से सरिता यादव,भरत यादव उपस्थित थे।

IMG 20240713 WA0055 1
IMG 20240713 152621
Oplus_0
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *