पार्षद गुनीराम साहू के द्वारा 162 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया
कसडोल : नगर पंचायत कसडोल पूरे 15 वार्डों में नवीन राशन कार्ड वितरण इन दिनों चल रहा है । इसी तारतम्य में गुनीराम साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 09 द्वारा सामान्य राशन कार्ड 39 हितग्राही को, प्राथमिकता राशन कार्ड 100 हितग्राही को,अंत्योदय राशन कार्ड 23 हितग्राही को कुल 162 राशनकार्ड हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड कसडोल नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले बजरंग चौक में वितरण किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत कसडोल के राशनकार्ड प्रभारी श्रीमती भावना साहू सहायक राजस्व निरीक्षक ,सहायक के रूप में मोहन पाठक, छोटू केवर्त्य, साथ ही सफाई मित्र के दीदी त्रिवेणी साहू, गीता साहू, मधुरा साहू ,ऋतु यादव उपाथित रहे, ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद राशन कार्ड नवीनीकरण का काम कराया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा पार्षद गुनीराम साहू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड के हितग्राहियों के लिए 5 साल तक राशन निःशुल्क कर दिया है। प्रधानमंत्री की गारंटी धीरे-धीरे पूरी हो रही है। छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई। एक हजार पाकर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार की सभी योजनाएं बारी-बारी से पूरी होती दिख रही है।