Latest News

प्रदेश में डा. खुबचंद बघेल जी की जयंती मनाई गई

बलौदाबाजार 19 जुलाई : आज प्रातः 9 बजे छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा डॉ.खूबचंद बघेल जी के आदम कद प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर खूबचंद बघेल चौक गौरव पथ,बस स्टैण्ड के पिछे स्थित गार्डन मे उनकी जयंती छ.ग.म.कु.क्ष.समाज नगर इकाई बलौदाबाजार द्वारा मनाई गयी।

IMG 20240719 WA0009

इस अवसर पर सर्व कूर्मि समाज के जिलाध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर ने डाॅक्टर बघेल द्वारा मानवता के आदर्श रास्ते पर चलकर संपूर्ण मानव समाज हित के लिए उनके संघर्षों भरी जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा ने   किया । जहां नगर में निवासरत स्वजातीय  बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित हुए ।

इस अवसर पर खोड़सराम कश्यप,   टेसूलाल धुरंधर, जामवंत वर्मा, कार्यक्रम संयोजक महेश वर्मा, नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, उपाध्यक्ष  भिनेश्वर वर्मा, कोषाध्यक्ष माखन लाल वर्मा, छात्रा वास प्रभारी गणेश बघमार, डॉक्टर ओम प्रकाश बघेल,  हेमंत टिकरिहा, के.के.वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, देवेश वर्मा, माखन वर्मा, अमरनाथ वर्मा, मातृशक्ति में श्रीमती रुबी वर्मा अधिवक्ता श्रीमती एकता टिकरिहा आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *