केन्द्रीय बजट विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण – सुरोतीलाल लकड़ा
सरायपाली – सरायपाली विधानसभा से भाजपा मंडल केदुवां के मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र की एनडीए सरकार के बजट को नई नौकरियों का सृजन करने वाला, निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने वाला, किसान, युवा और महिला कल्याण के साथ-साथ गरीब, मजदूर, आदिवासीयों के लिए संतुलित और महत्वपूर्ण है और हर क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताते हुए इसे अब तक सबसे ऐतिहासिक बजट बताया. आगे लकड़ा जी ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था के हर पहलू को छूता है एक तरफ सरकार ने बजट के आकार में ऐतिहासिक वृद्धि की है, सरकार ने वहीं आधारभूत संरचना को मजबूत करने के प्रावधान करके देश में परिवहन की लागत को कम करने के ठोस उपाय किए है, निवेश संभावनाओं को नए पंख दे दिए गए हैं। जिससे सभी वर्गों के लिए अब तक के बजट में से सबसे बेहतरीन और मजबूत बजट में से एक है! अन्य क्षेत्रों के साथ कृषि क्षेत्र में भी उन्नति के लक्ष्य सिंचाई के साथ-साथ दलहन, तिलहन और सब्जी उत्पादन पर कृषि कार्य में भी प्रावधान करते हुए भारत को कृषि क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर है! आदिवासियों के हितों और उत्थान को अनवरत जारी रखने के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुरुआत आदिवासियों के उत्थान की प्रतिबद्धता हेतु बेहद कारगर साबित होगा!
लकड़ा जी ने बताया कि सरकार के लगातार अपने बजट के आकर को बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है ये निर्णय देश के आर्थिक विकास को मजबूत और नई संभावनाएं दे रहा है। ये बजट देश के नागरिकों और देश के सुनहरे भविष्य का बजट है।
मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने बजट में सारी आर्थिक चुनौतियों को चुनौती देते हुए देश के नागरिकों को फायदा देने के साथ देश को बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के प्रावधान करने में सफलता हासिल की है। बजट के प्रावधानों में ऐसा मिश्रण कम ही देखा जाता है जहां एक तरफ गरीबी कम करने के उपाय हो तो दूसरी तरफ मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने की भी बात हो। किसानों को मदद करने के प्रावधान के साथ-साथ, अगले 5 सालो में युवाओं के लिए नए 4 करोड़ रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान ऐतिहासिक एवं सराहनीय है। आगे लकड़ा जी ने कहा महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान, जिससे महिलाओं के उत्थान व आर्थिक सशक्तिकरण पर बल मिलेगा. आधारभूत संरचना के लिए 11 लाख करोड़, गांव के लिए 2 लाख 63 हजार करोड़ का प्रावधान,1 लाख से कम सैलरी वाले लोगो को आर्थिक मदद जैसे प्रावधान देश के लोगों के सपनों को साकार करेंगे। जिससे आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा. सभी वर्गों की खुशहाली का ऐतिहासिक प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है!