विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा मीडिया लेखन पर पुस्तक का किया गया विमोचन
रायपुर (जयराम धीवर) : दिनांक 24 जुलाई छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह द्वारा मीडिया लेखन पर डॉ. वन्या चतुर्वेदी की पुस्तक मीडिया में टिप्पणी लेखन का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर डॉ रमन सिंह द्वारा अभिव्यक्ति के विभिन्न क्षेत्रों में टिप्पणी कला के महत्व को रेखांकित किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आपसी संवाद अनिवार्य है और जनसंचार के क्षेत्र में सटीक टिप्पणियों से यह कार्य बखूबी निभाया जा सकता है। उन्होंने पुस्तक को सभी के लिए ,विशेष कर मीडिया छात्रों के लिए उपयोगी बताया।
विधानसभा स्थित अध्यक्षीय कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत में लेखिका ने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में लिखी गई कुछ टिप्पणियों के माध्यम से मीडिया छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस पुस्तक का परिचय दिया। वर्तमान में डॉ. वन्या सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में जर्नलिस्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष हैं। पुस्तक को स्थानीय वैभव प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
इस अवसर पर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री अजय चंद्राकर, पूर्व राजस्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व मंत्री श्री धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री चन्द्र प्रकाश वाजपई, पूर्व सचिव विधानसभा श्री गंगराड़े, छत्तीसगढ़़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री अनिल शुक्ला, विधानसभा सचिवालय के उप सचिव दिनेश त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।