Latest News
खबर का असर भटभेरा में लगा नया ट्रांसफार्मर : रामकुमार साहू
सुहेला : ग्राम भटभेरा में पिछले 5 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्राम वासियों को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा था। वही ग्राम के किसानों का भी कृषि कार्यों पर बोर पंप से सिंचाई करने में बहुत दिक्कत हो रही थी।
इन्ही सब समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा CM24 News मे समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमे खबर का असर हुआ। जिसमे ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू के अथक प्रयासों से आज गुरूवार को ग्राम के बाजार चौक पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करके हुए। CM24 News का धन्यवाद व्यक्त किया ।
यह जानकारी रामकुमार साहू जी ने दिया।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now