भाजपा चंडी शीतला मंडल विस्तृत कार्यसमिति बैठक संपन्न
दुर्ग (जयराम धीवर) : भाजपा चण्डी शीतला मंडल के कार्यसमिति की बैठक 28 जुलाई मंग़ल भवन, मोहन नगर, दुर्ग में संपन्न हुआ। मंडल कार्यसमिति में सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष श्री विजय ताम्रकार द्वारा मंडल द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी कार्यों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात्
मुख्य अतिथि श्री रविशंकर सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा कार्यसमिति के राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया जिसका समर्थन ज़िला कार्यालय सह मंत्री श्री अनूप सोनी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सपन घोष, रागिनी कुशवाहा, वाच्छला आगरे, कमरजहां, सईद भाई आदि को भाजपा शाल पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा में सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने पर मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता को बधाई दी तदुपरांत प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक श्री शिव चन्द्राकर द्वारा आगामी नगरीय निकाय पर चर्चा की, वरिष्ठ नेता श्री राजेश तम्राकार द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मूर्मू के अभिभाषण का वाचन किया, तत्पश्चात् मंडल प्रभारी एवं ज़िला मंत्री श्री आशीष निमजे द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना दिया तदुपरांत समाजसेविका श्रीमती डॉ. मानसी गुलाटी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, साथ ही वरिष्ठ नेता शम्भु पटेल जी एवं पूर्व पार्षद विनोद ताम्रकार द्वारा संगठन पर चर्चा एवं मंडल उपाध्यक्ष बँटी चौहान द्वारा आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद एवं आभार मंडल महामंत्री श्रीमती रीता मेश्राम द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन, वीरेन्द्र तन्ना, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश मिश्रा, मंत्री विकास सेन, कोषाध्यक्ष प्रदीप गजपाल, मीडिया प्रभारी डॉ. गुंजा पिंचा, कार्यालय मंत्री संदीप कहार, ज़िला मछुआरा प्रकोष्ठ के संयोजक कमलेश फ़ेकर,ज़िला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव, ज़िला युवा मोर्चा मंत्री गोपू पटेल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ज़िला सहसंयोजक श्रीमती विद्या नामदेव, मंडल संयोजक सीमा तिड़के, पार्षदगण लीना दिनेश देवांगन, कुमारी बाई साहू, चमेली साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शीतल जांगिड, महामंत्री ममता देवांगन, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम् साहू, महामंत्री अतुल पहाड़े, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शेख़ फारूक क़ुरैशी, अधिवक्ता परिषद से दीपेन्द्र देशमुख, फ़िरोज़ भाई मुहम्मद, पूर्व पार्षद तरन्नुम क़ुरैशी, ज्ञानेश्वर ताम्रकार,योगेन्द्र साहू, भारती साहू, अविनाश राजपूत, दिनेश राजपूत, कुंदन साहू, बँटी राजपूत, राहुल राजपूत, क्षमा तिवारी, रेखा चन्द्राकर, मोनिका ताम्रकार, माया देवी ताम्रकार, दुर्गा यादव,चंचला सेन, बूथ अध्यक्षगण महेश देवांगन, मनोज ताम्रकार, देवेश शुक्ला,आसिफ़ ख़ान, अशोक गुप्तानी, देवेश पुरोहित, अजय बिश्वकर्मा, प्रफुल्ल जोशी, दौलत जोशी, एस.के.रॉय, रामकुमार यादव, दीपक साहू,योगेश निषाद के अलावा बड़ी में कार्यकर्ता उपस्थित थे।