Latest News
भटभेरा में पालक शिक्षक मेंगा बैठक संपन्न जिसमे 12 बिंदुओं पर जानकारी दी गई
सुहेला (भटभेरा नरेन्द्र कुमार साहू) : भटभेरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सभागार कक्ष में मंगलवार को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल केंद्र के कुल 8 विद्यालय के पालको व शिक्षकों ने भाग लिया। तथा निर्धारित 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बता दे कि पेटीएम के मुख्य उद्देश्य पालक शिक्षक समन्वय कर सकारात्मक वातावरण निर्माण कर, बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए उचित काउंसलिंग पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर जन प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रामकुमार साहू, संतोष चंद्राकर, महेश राम साहू, बूडगहन के सरपंच मानेस्वरी साहू, एवं ग्राम के पालकों को द्वारा भाग लिया गया।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now