कुंदरू के जीस तलाब मे भाई को मारा था उसी मे तैरता मीला खुदकी लाश
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम कुंदरू मे आज एक घटना प्रकाश मे आया है। कुंदरू के जलसो रोड पर एक तलाब मे युवक की तैरती हुई लाश मीला। देखते ही गांव वालो मे सनसनी फैल गई थी। लाश पुरी तरह से फुल व सड चुका था। तब कही लोगो ने गौर किया। तभी मृतक की पहचान रितेश कुमार यदू पिता रोहित यदू, उम्र लगभग 21 वर्ष रूप में किया गया । गांव वासियों के अनुसार मृतक विक्षिप्त था। वह पहले कई दिनो से मनोरोग चिकित्सा के लिए माना मे भी रह चुके हैं।
गौरतलब हो कि मृतक रितेश यदू ऊर्फ पकलु, पिता रोहित यदू कुछ ही साल पहले अपने ही सगे भाई को घर के समीपस्थ उसी तलाब मे जो तब सुखे रहे। उसी तलाब मे रात के समय शौच करने गये भाई को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दीया था। लेकिन आज उसी लबालब भरे तलाब मे उसका लाश तैरता हुआ मीला।
बतादे कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबकर मरने से होना लग रहा है। चूकि यह तलाब उनके घर के करीब ही है। वही यह तालाब गहरी करण किये जाने के बाद पहले से गहरा व चारो ओर से तलाब का किनारा व पार एकदम खडी नजर आ रहा है। एक तरफ पचरी को छोडकर। देखने से अयसा लग रहा है। कि रात सबेर कोई भी अंधेरे में गीर सकता है।
ज्ञात हो कि इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत तिल्दा नेवरा पुलिस पहुंच चुकी थी। जिसमे इस मामले में फिलहाल तिल्दा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। वही इस मामले की जांच तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
कुंदरू के इस घटना के बारे में मृतक के पिता रोहित यदू के कहे अनुसार घटना मंगलवार के रात की संभावना बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात को वह अचानक नही दिखा। तब हम चारो तरफ देखे, पता साजी कीये। पर कही पता नहीं चला। वही गांव वालो के अनुसार वह चूकि विक्षिप्त बुद्धि का था। तो किसी के संपर्क में नही रहते थे। वही वह अपने भाई के हत्या की सजा काटने के बाद। उसका सही ठीकाना नही रहता था।