Latest News
विधायक देवेन्द्र यादव ने समाज के झंडे का किया अपमान- डाहरे
भिलाई (जयराम धीवर)
: बलौदा बाजार हिंसा मामले में समाज के धरने में भड़काऊ भाषण देकर समाज को उकसाने वाले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का बड़ा योगदान है। उक्ताशय का आरोप पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ने लगाया है।
उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव सतनामी समाज के नहीं है। उन्हें सामाजिक धरने में अपने गुर्गे के साथ क्यों जाना चाहिए? जो संदेहास्पद है। उसने सामाजिक भीड़ का लाभ उठाते हुए। आपराधिक राजनीति किया। समाज को कलंकित किया है। सतनामी समाज शांति प्रिय समाज है। हमारा समाज कभी अप्रिय कार्य नहीं किया है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now