Chhattisgarh NewsEducational News

Balodabajar News | चौरेंगा में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, एवं स्तर को मजबूत बनाने के लिए रखा गया मीटिंग

Balodabajar News 

बलौदाबाजार (ओंकार साहू) :

आज छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात चौरेंगा में आज दिनांक 30/05/2025 को आंगनबाड़ी से लेकर ग्राम के सभी स्कूलों के प्राचार्य,प्रधान अध्यापक, शिक्षकों की बैठक ग्राम पंचायत के सरपंच पंचों के द्वारा लिया गया। जिसमें बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता के विषय में आवश्यक चर्चा किया गया। वही शिक्षकों से उनकी समस्या ,असुविधा में चर्चा और दोनों पक्षों से सुझाव भी लिया गया ।

img 20250530 wa00482556516751849642697 - img 20250530 wa00482556516751849642697

बता दे कि विशेषकर पलायन करने वाले अभिभावक के बच्चे को शिक्षा के लिए गांव में ही विद्यार्थियों के रहने की वैकल्पिक कमरा,रहने, खाने,सोने,की व्यवस्था(हॉस्टल) आदि की व्यवस्था किया जाएगा। इस तरह कहां गया कि बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास ग्रामपंचायत की ओर से किया जाएगा। अयसा आश्वाशन सरपंच महोदय ग्राम पंचायत चौरेंगा द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर जिसमें मुख्य रूप से सरपंच श्री विलियम घृतलहरे, उपसरपंच श्री अभिलाष वर्मा सचिव श्री शोभित राम निषाद व, पूजा वर्मा,गौरी ध्रुव , सहोदरा वर्मा पंचम दास नीलकंठ वर्मा,दिनेश वर्मा,कौशल्या निषाद, नीरा पटेल,प्रकाश वर्मा, सरस्वती साहू, पवन कुमार, नेमू वर्मा फ़ेरहीन वर्मा तिलेश्वरी निर्मलकर, सत बाई,कामेश्वर वासुदेव, नरेश वासुदेव,रूपा साहू, रमेश घृतलहरे, सुमिरन वर्मा, दीनदयाल वर्मा,जितेंद्र पटेल ,रविशंकर वर्मा, नंदकुमार निर्मलकर गणमान्य नागरिक , हाई स्कूल से प्राचार्य आर के देवांगन, के.पी.शर्मा,ज्ञानेश्वर, मिडिल स्कूल से प्रधान अध्यापक के.आर.साहू, बीएल वर्मा, टी आर लहरी,एस आर नेताम।प्राइमरी स्कूल से मनीराम साहू सरजी , एच आर वर्मा सर ,नवीन प्राइमरी स्कूल केश्री मती पद्मा वर्मा मैडम , श्यामा वर्मा, पुष्पा ठाकुर सोनमत साहू एवं अन्य कर्मचारीगण व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles