
Balodabajar News | चौरेंगा में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, एवं स्तर को मजबूत बनाने के लिए रखा गया मीटिंग
Balodabajar News
बलौदाबाजार (ओंकार साहू) :
आज छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात चौरेंगा में आज दिनांक 30/05/2025 को आंगनबाड़ी से लेकर ग्राम के सभी स्कूलों के प्राचार्य,प्रधान अध्यापक, शिक्षकों की बैठक ग्राम पंचायत के सरपंच पंचों के द्वारा लिया गया। जिसमें बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता के विषय में आवश्यक चर्चा किया गया। वही शिक्षकों से उनकी समस्या ,असुविधा में चर्चा और दोनों पक्षों से सुझाव भी लिया गया ।

बता दे कि विशेषकर पलायन करने वाले अभिभावक के बच्चे को शिक्षा के लिए गांव में ही विद्यार्थियों के रहने की वैकल्पिक कमरा,रहने, खाने,सोने,की व्यवस्था(हॉस्टल) आदि की व्यवस्था किया जाएगा। इस तरह कहां गया कि बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास ग्रामपंचायत की ओर से किया जाएगा। अयसा आश्वाशन सरपंच महोदय ग्राम पंचायत चौरेंगा द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर जिसमें मुख्य रूप से सरपंच श्री विलियम घृतलहरे, उपसरपंच श्री अभिलाष वर्मा सचिव श्री शोभित राम निषाद व, पूजा वर्मा,गौरी ध्रुव , सहोदरा वर्मा पंचम दास नीलकंठ वर्मा,दिनेश वर्मा,कौशल्या निषाद, नीरा पटेल,प्रकाश वर्मा, सरस्वती साहू, पवन कुमार, नेमू वर्मा फ़ेरहीन वर्मा तिलेश्वरी निर्मलकर, सत बाई,कामेश्वर वासुदेव, नरेश वासुदेव,रूपा साहू, रमेश घृतलहरे, सुमिरन वर्मा, दीनदयाल वर्मा,जितेंद्र पटेल ,रविशंकर वर्मा, नंदकुमार निर्मलकर गणमान्य नागरिक , हाई स्कूल से प्राचार्य आर के देवांगन, के.पी.शर्मा,ज्ञानेश्वर, मिडिल स्कूल से प्रधान अध्यापक के.आर.साहू, बीएल वर्मा, टी आर लहरी,एस आर नेताम।प्राइमरी स्कूल से मनीराम साहू सरजी , एच आर वर्मा सर ,नवीन प्राइमरी स्कूल केश्री मती पद्मा वर्मा मैडम , श्यामा वर्मा, पुष्पा ठाकुर सोनमत साहू एवं अन्य कर्मचारीगण व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।