Latest News
खपरीकला की दामिनी यदु का चयन राज्य स्तरीय कुश्ती में चयन
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी कला की कक्षा 11वी की छात्रा दामिनी यदु का 1 से 4 सितंबर तक जांजगीर चांपा में होने वाले राज्य – स्तरीय खेल में चयन हुआ है । जहां पर वह अन्य संभाग दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा से आए खिलाड़ियों से दंगल करेगी।
ज्ञात हो कि दामिनी खपरी कला की पहली लड़की है जिसका चयन राज्य स्तर पर हुआ है। इसका श्रेय वह अपने पिता कौशल यदु माता सुकांति यदु को देती है जिन्होंने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बता दे कि वहीं शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री डागेश्वर साहू ने दामिनी यदु को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now