डागेश्वर वर्मा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञान दीप से सम्मानित हुए
खरोरा : प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार जिला स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा संभाग स्तर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले। चयनित सभी शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।
बता दे कि इसी कडी मे इस वर्ष शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा के बहुआयामी प्रतिभा के धनी डागेश्वर प्रसाद वर्मा शिक्षक को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण “ज्ञानदीप ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया । रायपुर जिले के सभी विकास खंडों को यह पुरस्कार प्रदान की गई।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर, पुरिंदर मिश्रा विधायक रायपुर ,संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडे ,जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार खंडेलवाल , एल के जाहिरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा एवं अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
ज्ञात हो कि इस उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित रहे सभी चयनित शिक्षकों को मंत्रीयो विधायकों व अधिकारियों के कर कमलो द्वारा खरोरा निवासी (पैतृक गांव खुडमुडी) पदस्थ स्कूल असौदा को भी श्रीफल ,साल ,गुलदस्ता उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पत्र एवं आकर्षक प्रतीक चिन्ह के साथ 7000 की चेक प्रदान किया गया ।
अवगत हो की विद्यालय रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा जी को 2023 – 24 के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह प्रोफेसर जेएन पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के ऑडिटोरियम में सम्मिलित किए गए। यह अलंकरण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें प्रदान किया गया ।श्री डागेश्वर प्रसाद वर्मा स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते रहते हैं। इनके शैक्षिक व सह शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित भाव से अपनी छुपी प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाएं बिखरते रहते हैं। नित -नये आयाम लेकर बच्चों में ऊर्जा भरने का कार्य सदैव करते रहते हैं। इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ एवं विभिन्न सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से बच्चों के प्रतिभा को संवारने में नित नए आयामो के साथ। बच्चों के भविष्य को गढ़ने में साथ ही साथ खेल कूद, स्काउट गाइड, पर्यावरण जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो कामयाबी दिखाई है। सचमुच अनु करनीय है ।संज्ञानात्मक एवं सह संज्ञानात्मक क्षेत्र में अग्रणी कार्य रहा ।
वही छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में अपने अथक प्रयास एवं मेहनत से जो योगदान दिए हैं। वह अतुलनीय रहा है ।शैक्षिक कार्यकाल में उन्हें 16 सितंबर 2017 को पॉपुलर शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। 2018 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञान दीप से सम्मानित किया गया ।एवं शासन के विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफलता हासिल करने पर ढेर सारी सम्मान व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गए ।
उत्कृष्ट शैक्षिक सेवा के ऐसे स्वर्णिम उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे, बीआरसीसी संतोष शर्मा, प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद जायसवाल, संकुल समन्वयक ए के पुष्पकर, नेवारण दास गायकवाड प्रधान पाठक, शिवकुमार खांडे, नीलिमा सावरगांवकर , मनीष कांत वर्मा,ओंकार वर्मा, रमेश कुमार वर्मा ,रामगुलाल दीवान ,राजेश चंदानी , डा. सुरेंद्र वर्मा जनपद सदस्य , ब्यास नारायण आर्य,जितेंद्र चंद्राकर, नेतराम साहू ,राजेश साहू सरपंच असौंदा, लुनीता चंद्राकर ,संजय कुमार बंछोर , टिकेश्वर साहू , अरुणा तिवारी, नंदा साहू ,कृष्ण कुमार शर्मा होमन लाल वर्मा ,संगीता वर्मा, सुरेश कुमार कोसरे ,संतोष वर्मा ,चंद्रकला वर्मा ,जितेंद्र नायक, योगेंद्र बंछोर,देवेंद्र वर्मा, सूर्य प्रकाश साहू, केशव शर्मा, सुनील चंद्राकर, प्रहलाद वर्मा, भूपेश्वरी चौधरी ,टेक लाल पटेल, टिकेलाल सामल, तनु शर्मा ,माया कोसरिया ,एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने उनके उपलब्धि पर प्रफुल्लित होकर शुभकामनाएं संप्रेषित किया है।