प्राथमिक शाला बिजराभांठा में मनाया गया “शिक्षक दिवस “
सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : शिक्षक दिवस के सुअवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बिजराभांठा में शिक्षक दिवस मनाया गया । उक्त अवसर पर स्कूल में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया और कई कार्यक्रम रखा गया । बच्चों द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम में गुरुओं को समर्पित कविता, गीत, भाषण प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर रंगोली प्रतियोगिता भी रखा गया था, बच्चों ने फूल पत्ती से बहुत सुंदर रंगोली और कलाकृतियों का निर्माण किया ।
बिजराभांठा के प्रधान पाठक डॉ सुकमोती चौहान ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला और शिक्षक के महत्व का बखान किया । बच्चों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया । लेखनी और श्रीफल से सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर ्शा प्रा शाला बिजराभांठा के प्रधान पाठक डॉ सुकमोती चौहान, शिक्षक प्रमिला निषाद, शाला प्रबंधन और विकास समिति बिजराभांठा के अध्यक्ष श्रीमती कुमोदिनी बरिहा, सुमित्रा बरिहा, सरायपाली के रामकुमार पटेल और छात्र छात्राएं और पालक गण उपस्थित रहे । सभी ने शिक्षक दिवस की शुभकामना प्रेषित किया ।