
NSUI accuses Pt. Ravishankar Shukla University | पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा 5 हजार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप,NSUI ने लगाया
NSUI ने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के खिलाफ मोर्चा खोला
NSUI accuses Pt. Ravishankar Shukla University
रायपुर, 9 जून 2025 :
छत्तीसगढ़ के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कुछ दिनों पूर्व NSUI द्वारा छात्रो कें पक्ष में ज्ञापन सौपा गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 5000 की संख्या में छात्र छात्राओ का रिजल्ट ग़लत जाँच कर, रविवि वेबसाइड में अपलोड किया गया था। जिसमें बहुत सें महाविद्यालय का स्टूडेंट्स का एक हीं सब्जेक्ट में ख़राब रिजल्ट आया हैं।
बता दे कि तब इसकी जानकारी मिलते हीं सूर्यप्रताप बंजारे ज़िला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण NSUIने सत्यनारायण अग्रवाल शा. महाविद्यालय कोहक़ा के छात्र छात्राओ के साथ जाकर डॉक्यूमेंट को सबमिट करते हुए। पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों के विद्याथियों कें पक्ष में पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सें पुनः जाँच कर रिजल्ट अपलोड करने कीं माँग रखीं ।
गौरतलब हो कि प्रभारी कुलसचिव द्वारा छात्र व एनएसयूआई पदाधिकारियों कों नज़रअंदाज़ किया गया। मामलें मे रविवि कें मैनेजमेंट सें हुई लापरवाही कीं जब शिकायत करने पहुँचे। तों प्रभारी कुलसचिव व्यास जीं वहाँ पर उपस्थित होने के बावजूद छात्र छात्राओ सें मिलने सें माना कर दिया। वही वाइस चांसलर सें मिलकर ज्ञापन सौपने कें बाद वह बाहर अपने निकलर कार में बैठकर फ़रार हों गये।
NSUI accuses Pt. Ravishankar Shukla University