सिनोधा में तीजा पर्व विधिविधान व परंपरागत तरीके से मनाया गया
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम सिनोधा में तीजा व्रत के दिन राम नाम भजन कीर्तन का कार्य क्रम हुआ संपन्न। यहा इस दिन सभी वार्ड के पंच अपनी अपनी टोली बनाकर भजन कीर्तन करते हैं। जब बहुएं मायके में और गांव में बेटियां तीजा उपवास रखती है।
बता दे कि इस दिन रात्रि में यहां के शीतला मंदिर के पंडा श्री दशरथ पटेल जी द्वारा माता के आशीर्वाद से किसानों के फसल को कीट पतंगों से बचाने के लिए देशी नुस्खा बनाते हैं। जीसमे माहूर पानी के रूप में जिसे किसान अपने खेतों में लेकर छिड़काव करते है। ये परंपरा 100 वर्षो से भी अधिक समय से अनवरत चल रहा है जिसके चलते गांव खुशहाल है।
इस कार्यक्रम में सरपंच लक्ष्मण गिरी ,ग्राम प्रमुख श्री नारायण वर्मा, रात्रि जागरण प्रमुख श्री पूनाराम वर्मा, व्यवस्था प्रभारी श्री राजू वर्मा ,श्री रूपराम वर्मा एवँ अन्य ग्रामवासी के सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त जानकारी श्री हिमाचल चौबे गुरुजी के द्वारा दिया गया।