Chhattisgarh News

तिल्दा सरोरा मे आदेश सोनी जी व किसान नेता राजू शर्मा जी के आतिथ्य में गौ न्याय संगोष्ठी संपन्न

तिल्दा सरोरा मेँ गौ न्याय संगोष्ठी आयोजन के साथ रामा गौ धाम स्थापना का लिया गया संकल्प

तिल्दा-नेवरा रायपुर, 12 जून 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम सरोरा पुरानीबस्ती मेँ परम आराध्य, परम धर्मार्धीश, ज्योतिर्मठ, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुकतेश्वरानंद सरस्वती जी महराज, जोशी मठ हिमालय के गौसेवा प्रकल्प से जुड़े छत्तीसगढ़ प्रभारी परम गौ भक्त आदेश सोनी जी के अध्यक्षता व श्री राजू शर्मा, पूर्व सभापति जिला पंचायत रायपुर के गरिमामय उपस्थिति मेँ गौ न्याय संगोष्ठी का आयोजन श्री शंकराचार्य चौरा सरोरा मेँ सायं सम्पन्न हुआ।

बता दे कि इस संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री सोनी जी ने गौ सेवा से जुड़े अपने साथियों से ग्रामवासियो का परिचय देते हुए। बताया की गौ सेवा व बीमार दुर्घटना ग्रस्त गौ वंश के लिए उनका जीवन समर्पित है। कृषि भूमि को विषयुक्त रासायनिक दवाइयो से बचाना व देशी गौ वंश की सेवा से ही हम खुशहाल व सुखी जीवन जी सकते है। क़ृषि मेँ अधिक से अधिक गोबर के खाद का उपयोग कर भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते है। अब गौ उत्पाद मेँ मकानों के लिए ईट का भी निर्माण होने लगा है। राजू शर्मा जी ने अपने उदबोधन मेँ ग्रामवासियो को प्रेरित करते हुए। कहा कि सबके सम्मलित प्रयास से ही हम गौ वंश कि रक्षा कर उन्नत क़ृषि कर सकते है। पूर्व मेँ भी गो धाम कि स्थापना के लिए किये गए। प्रयासों कि चर्चा करते हुए। उन्होंने 758 एकड़ सरोरा बिलाड़ी जंगल को बचाने व हजारों निरीह जानवरो व गौ वंश कि रक्षा के लिए सभी से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया।

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के संयोजक दाऊ डी डी अग्रवाल ने पूज्य शंकराचार्य जी के रामा गौ धाम कि स्थापना हेतु। सरोरा ग्राम को चुनने व संगोष्टी मेँ पधारे सभी अतिथियों व ग्राम कि जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

img 20250613 wa00217308599395092736013 - img 20250613 wa00217308599395092736013

इस अवसर पर धनीराम वर्मा, संतोष यदु, मनी राम यदु, बेनी साहू, रामा यदु, यादराम साहू, दिनेश तिवारी, रिंकू महराज सहित बड़ी संख्या मेँ ग्रामीण व युवाओं ने भाग लिया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles