सरायपाली सर्व उत्कल समाज द्वारा नुआखाई मिलन 22/9/24 के लिए रखी गई बैठक
सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) – उत्कल समाज की कार्यक्रम जो 22सितम्बर को नयी मंडी प्रांगण मे आयोजित है उसके लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओ मे उत्साहपूर्ण वातावरण है जन जन तक कैसे आमंत्रण पहुचे इसके पिछले दो दिनो से कार्यकर्ता लगे हुए है। रूद्रेश्वरी मंदिर की बैठक जोकि उत्तर पुर्व क्षेत्र है मे प्रोजेस्ट प्रधान, रविन्द्र कुमार, जय कुमार बारिक,हेमसागर विशाल,चन्द्रहास पंडा,मनोज दास,अनन्तराम बीसी,अनिल प्रधान, गणेश राम साहु, सुनील विशाल, डा नरेश प्रधान, सुनिल महापात्र, क्षमानिधि साहु, प्रकाश मिश्र, सुनील पाणिग्राही, सुधीर सामंतराय, ब्रजमोहन साहु, प्रेमलाल प्रधान, रूकमण साहु, पंकज साहु, संजय प्रधान, सोभित कुमार षंडगी,उत्तर प्रधान करूणा साहु, अश्विनी प्रधान, आनंद सिग बरिहा, उमाकांत मिश्रा, अमृत बगर्ती, जगदीश बगर्ती,भागीरथी साव, अमित प्रधान, किशोर साहु, राकेश साहु, रोहित साहु, हरिहर साहु, निलमणी प्रधान, विजय प्रधान, पप्पु यादव, गजपति साव, प्रेमराज साहु, ब्रजमोहन बारिक ने इस क्षेत्र पर लोगो आमंत्रित करने की जिम्मेदारी ली ।
वही दक्षिण पश्चिम परिक्षेत्र मे आयोजित बैठक जो कि तोरेसिहा मे की गई, जिसमे गिरधारी साहु (गुरूदेव) जी को विशेष जिम्मेदारी दी गई इसमे कार्यक्रम मे तरूण भोई, पदमन प्रधान, सत्यप्रकाश साहु, किशोर रथ, हीरालाल साहु , विजय प्रधान, प्रेमलाल प्रधान, युवराज प्रधान, नेपाल बीसी, सुभाष प्रधान, देवेश बारिक, विजय बारिक, अजय दास, हीरा लाल प्रधान जी इस क्षेत्र मे आमंत्रण की जिम्मेदारी सौपी गई है ग्राम मे सभी समाज को एक ही कार्ड देकर उन समाज के लोगो को आमंत्रित किया गया है प्रथम बार आयोजित इस कार्यक्रम मे भजन गायिका वन्दिता नायक को भी आमंत्रित किया गया है जो अपने मधुर गायन से माताओ बहनो की पसंद बन चुकी है। इस कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र पंडा द्वारा किया गया।