
सुहेला बलौदाबाजार : आज छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ सुहेल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुली के आश्रित ग्राम बरडीह में “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” शिविर के तहत आज आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड,आय, जाति, निवास बनाने, नए बैंक खाता खोलने सहित नवीन राशन कार्ड, जाब कार्ड एवं शौचालय बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त हुए। बता दे कि उक्त कार्यक्रम के दौरान जेंडर शपथ भी लिया गया। जिसमें लड़का या लड़की में अंतर न करने व सामान रूप से पालन पोषण , शिक्षा दिलाने व सामान रूप से सम्मान प्रदान करने हेतु शपथ लिया गया।

इस कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष व सरपंच ग्राम पंचायत बिटकुली,अभियान के नोडल अधिकारी श्री डी.एन.कोसले,सचिव हीरालाल साहू,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू ने दिया।
