
लखनपुर (सरगुजा) : लखनपुर जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण को लेकर नाराज़गी बढ़ती जा रही है। शासन की योजना के तहत जहां ग्रामीणों को तीन माह का चावल तो दिया गया, वहीं चना और शक्कर मात्र एक माह का ही वितरित किया गया, जिससे ग्रामीणों में गंभीर असंतोष देखने को मिला।

ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि “अगर चावल तीन माह का दिया गया, तो चना और शक्कर भी उसी अनुसार मिलना चाहिए था। यह कैसा दोहरा व्यवहार है?”
ग्रामीणों का आरोप है कि शासन आधा अधूरा वितरण कर अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ा रहा है, और यह स्थिति शोषण की तरह प्रतीत होती है। लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती कि किस आधार पर खाद्यान्न काटा गया है।
अब ग्रामीणों की मांगें:
सभी सामग्री तीन माह की क्यों नहीं मिली? क्या शेष चना-शक्कर किसी अन्य को भेजा गया? खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता क्यों नहीं? प्रशासन की चुप्पी ग्रामीणों की नाराजगी को और बढ़ा रही है। अब लोग इस विषय में उच्चाधिकारियों से शिकायत और जांच की मांग कर रहे हैं।