23 को जिला स्तरीय मछुआरा सम्मेलन एवं वार्षिक साधारण सभा
दुर्ग (जयराम धीवर) : 23 सितंबर 2024 समय सुबह 11 बजे स्थान विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर दुर्ग में जिला मछुआ सोसायटी विकास परिषद के तत्वाधान में दुर्ग, पाटन, धमधा तहसील जिला.दुर्ग के समस्त पदाधिकारीगण, मछुआ सहकारी समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य, सामान्य सदस्य, मछुआ समूह के पदाधिकारीगण, परम्परागत मछुआरा भाइयों एवं बहिनों का दुर्ग जिला स्तरीय मछुआरा सम्मेलन एवं वार्षिक साधारण सभा आयोजित किया गया है। जिसमें प्रात: 11 बजे अतिथि सम्मान, दीप प्रज्जवलित व उद्बोधन, 12 बजे महुआ समिति के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, दोपहर 1 बजे भोजन अवकाश, 2 बजे अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन, 4 बजे मछली विभाग दुर्ग से अतिथियों द्वारा सामाग्री वितरण ।
बता दे कि जिसमें नाव, जाल, बर्फ के बक्से आदि 5 बजे समापन कार्यक्रम से संपन्न होगा। कार्यक्रम उद्घाटन सत्र में मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू (पूर्व केबिनेट मंत्री) अध्यक्षता घनश्याम पारकर (अध्यक्ष दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन), विशेष अतिथि अरुण वोरा (पूर्व विधायक दुर्ग), धीरज बाकलीवाल (महापौर दुर्ग), रामकृष्ण धीवर संचालक सदस्य राष्ट्रिय मत्स्यजीवी सहकारी संघ दिल्ली), दुपत मुन्नालाल निषाद (अध्यक्ष राजनांदगांव निषाद समाज), राजेन्द्र निषाद (अध्यक्ष बालोद निषाद समाज), दिलीप निषाद (अध्यक्ष बेमेतरा निषाद समाज), चंदू निषाद (अध्यक्ष निषाद समाज जिला.धमतरी), श्रीमती पुष्पा यादव (अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), राजेश यादव (सभापति नगर निगम), देवेन्द्र देशमुख (अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग), धनेश देशमुख (युवा कांग्रेस नेता दुर्ग ग्रामीण), प्रदीप सपहा (संरक्षक धीवर समाजए दुर्ग) होगें। वही कार्यक्रम समापन के अतिथिगण
मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद दुर्ग), अध्यक्षता कुंवर सिंह निषाद (विधायक गुण्डरदेही), विशेष अतिथि डोमनलाल कोर्सेवाड़ा (विधायक अहिवारा), गजेन्द्र यादव (विधायक दुर्ग), ललित चंद्राकर (विधायक दुर्ग ग्रामीण), सुरेश धीवर (प्रांताध्यक्ष धीवर महासभा रायपुर), रामकृष्ण (पूर्व मत्स्य महासंघ मार्ग रायपुर), छबेश्वर निषाद (कार्यवाहक मछुआ सोसायटी विकास परिषद बालोद जिला), राम निषाद (पूर्व मत्स्य महासंघ मर्या. रायपुर), समलू राम (अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस राजनांदगांव),मंगलू राम धीवर (संरक्षक धीवर समाज महासमुंद), परमेश्वर फुटान धमतरी (संरक्षक धीवर समाज), लतखोर कोसरिया (राजनांदगांव संरक्षक धीवर समाज), प्रदीप सपहा (संरक्षक धीवर समाज) होगें। उक्त जानकारी कुशल थान सिंह मटियारा प्रदेशाध्यक्ष धीवर (मछुवारा) समाज महासभा व्यापार प्रकोष्ठ , कोषाध्यक्ष दुर्ग जिला मछुआ सोसायटी विकास परिषद ने दी।