
खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवाल ने अवैध नशे के परिवहन व बिक्री के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
क्षेत मे किसी भी अवैध नशा की परिवहन व बिक्री की शिकायत मीलने पर दिया शक्त कार्यवाही के निर्देश
खरोरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के खरोरा क्षेत्र में लगातार शराब और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी सख्त वार्ड वासियों के साथ बैठक कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बता दे कि रायपुर,राजधानी से सटे खरोरा में लगातार शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायत मिलने को लेकर थाना प्रभारी दीपक पासवान के द्वारा वार्ड वासियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान थाना प्रभारी दीपक पासवान ने लोगों से चर्चा कर उक्त वार्ड में हो रहे अवैध शराब और गांजा की बिक्री रोकने सहित उक्त वार्ड को अपराध मुक्त कर एक आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में जन जागरूकता लाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि थाना प्रभारी ने साफ शब्दों में लोगों को समझाइश देते हुए। कहा कि मादक पदार्थों के अवैध बिक्री में संलिप्त लोगों को इन कामों में लगे लोगों को सुधरने का ये अंतिम अवसर हैं। इसके बाद चेतावनी नहीं सीधे कार्यवाही होगी। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगो को नशा पर शिकंजा कसने सहायता करने की किया अपील।