Chhattisgarh News

आज योग दिवस पर शा उ मा वि करगा में विशेष योग का आयोजन किया गया

करगा, 21 जून 2025 : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करगा में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को योग शिक्षा प्रदान की गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के उन्नयन के लिए कई पहल की गईं।

img 20250621 wa00443117799365378515477 - img 20250621 wa00443117799365378515477

बता दे कि साहू दंपत्ति रंजीता साहू एवं तुमनचंद साहू ने विद्यालय को एक स्मार्ट टीवी एवं करगा ग्राम के सभी 500 विद्यार्थियों के लिए गणित वर्णमाला और नदियों की वर्णमाला चार्ट भेंट कीये। साथ ही इसकी उपयोगिता भी बताई। ये संसाधन विद्यार्थियों की शिक्षा में नवीन तकनीकों का उपयोग कर सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाएंगे।

img 20250621 wa00452451099123148834553 - img 20250621 wa00452451099123148834553

कार्यक्रम की एक और अनोखी पहल छोटी खुशिका साहू के प्रयास से देखी गई। कक्षा 5 वी केन्द्रीय विद्यालय कुरूद ने गर्मी की छुट्टी में काली हल्दी का औषधीय पौधा की नर्सरी स्वयं तैयार की विद्यालय के सभी बच्चों को काली हल्दी के पौधे वितरित किए और स्कूल परिसर में पौधे रोपे। इस पहल से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन के प्रति जागरूक होंगे।

img 20250621 wa00304150363021183045341 - img 20250621 wa00304150363021183045341

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण साहू ने करगा ग्राम में स्थित सभी स्कूल के 30 प्रतिभावान बच्चों को प्रथम से 12 वी तक के पहले और दूसरे स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। तथा साहू दंपत्ति की कार्यों को उत्कृष्ट बताते हुए उनके शैक्षणिक नवाचारी प्रयासों को बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया।

img 20250621 wa00341213810347062025144 - img 20250621 wa00341213810347062025144

इस अवसर पर श्री कोमल साहू, जूनियर इंजि, भूपेंद्र साहू अध्यक्ष,धन्नू साहू, सावित्री साहू सरपंच, पृथ्वी राज, नरेंद्र साहू, रूप चंद, चित्र रेखा, मोहिनी साहू, महेश्वरी साहू, मोनिका साहू, प्राथमिक विद्यालय, माध्ममिक शाला, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी, स्कुल के शिक्षक, शिक्षिका, सरस्वती शिशु मंदिर के सभी बालक बालिका के उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य बी बी साहू ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और साहू परिवार के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट टीवी और शैक्षणिक चार्ट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, जो उनके समग्र विकास में सहायक होगी।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles