
करगा, 21 जून 2025 : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करगा में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को योग शिक्षा प्रदान की गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के उन्नयन के लिए कई पहल की गईं।

बता दे कि साहू दंपत्ति रंजीता साहू एवं तुमनचंद साहू ने विद्यालय को एक स्मार्ट टीवी एवं करगा ग्राम के सभी 500 विद्यार्थियों के लिए गणित वर्णमाला और नदियों की वर्णमाला चार्ट भेंट कीये। साथ ही इसकी उपयोगिता भी बताई। ये संसाधन विद्यार्थियों की शिक्षा में नवीन तकनीकों का उपयोग कर सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाएंगे।

कार्यक्रम की एक और अनोखी पहल छोटी खुशिका साहू के प्रयास से देखी गई। कक्षा 5 वी केन्द्रीय विद्यालय कुरूद ने गर्मी की छुट्टी में काली हल्दी का औषधीय पौधा की नर्सरी स्वयं तैयार की विद्यालय के सभी बच्चों को काली हल्दी के पौधे वितरित किए और स्कूल परिसर में पौधे रोपे। इस पहल से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन के प्रति जागरूक होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण साहू ने करगा ग्राम में स्थित सभी स्कूल के 30 प्रतिभावान बच्चों को प्रथम से 12 वी तक के पहले और दूसरे स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। तथा साहू दंपत्ति की कार्यों को उत्कृष्ट बताते हुए उनके शैक्षणिक नवाचारी प्रयासों को बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया।

इस अवसर पर श्री कोमल साहू, जूनियर इंजि, भूपेंद्र साहू अध्यक्ष,धन्नू साहू, सावित्री साहू सरपंच, पृथ्वी राज, नरेंद्र साहू, रूप चंद, चित्र रेखा, मोहिनी साहू, महेश्वरी साहू, मोनिका साहू, प्राथमिक विद्यालय, माध्ममिक शाला, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी, स्कुल के शिक्षक, शिक्षिका, सरस्वती शिशु मंदिर के सभी बालक बालिका के उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य बी बी साहू ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और साहू परिवार के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट टीवी और शैक्षणिक चार्ट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, जो उनके समग्र विकास में सहायक होगी।