तिल्दा नेवरा में इन दोनों बकरी चोर गिरोह सक्रिय
तिल्दा नेवरा (ओमप्रकाश चौहान) : बीते मंगलवार की मध्यरात्रि एक से तीन बजे के आसपास कोटा रोड नेवरा मुख्य मार्ग के किनारे स्थित कुमार सिंह चौहान के घर में चार पहिया वाहन से आए दो-तीन नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा दीवार फांदकर मेंन गेट में जड़े ताले को तोड़ दिया गया। यही एक अन्य कमरे में बकरियां थी जहां लगे ताले को चोरों द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही थी जिसका आभास होने पर घर के मुखिया के बाहर आते ही चोर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।
इस विषय में मुखिया के मंझले पुत्र श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान जो शहर और ग्रामीण अंचल में समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ के संचालक है उन्होंने बताया कि शहर में पशुओं की चोरी का यह मामला पूर्व मे भी देखने को मिला है और ऐसे व्यक्ति ही इस काम को अंजाम देने के फिराक में है जिनको उस क्षेत्र और पशुपालकों के बारे में पूर्ण जानकारी होती है। चूंकि बकरी पालन व्यवसाय मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारों की जीविका का महत्वपूर्ण साधन है और उस पर भी इन जैसे गिरोह का साया पड़ रहा है अतः श्री चौहान ने नगर के पुलिस प्रशासन से भी रात्रि में शहर में गश्त लगाने की अपील की है।