Latest News

शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रही सरस्वती साइकिल योजना : अनिल अग्रवाल

तिल्दा नेवरा : बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 28 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर एक कला उत्सव का भी आयोजन किया गया।

IMG 20240927 WA0068

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, ईश्वर यदु, विजय ठाकुर, खुमान वर्मा और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों आनंद शर्मा, अंकित शर्मा, अमित अग्रवाल, प्रियांक सोनी और पार्षद मनोज निषाद, सुरेश लखवानी ने मुह मीठा कराकर और गुलाल लगाकर साइकिल वितरित की।

IMG 20240927 WA0085
IMG 20240927 WA0084

अनिल अग्रवाल ने शासन की इस योजना की सराहना की और कहा, “यह योजना बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रही है। जो बालिकाएं परिवहन की असुविधा के कारण विद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पा रही थी, वे अब इस साइकिल योजना का लाभ लेकर विद्यालय में पढ़ रही हैं। यह ‘बालिका पढ़ेगी, विकास गढ़ेगी’ को चरितार्थ कर रही है।”

IMG 20240927 WA0077
IMG 20240927 WA0072

पार्षद मनोज निषाद ने भी बालिकाओं को इस सुविधा का लाभ लेते हुए प्रोत्साहित किया और कहा, “शिक्षा ही हमारे भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।”

IMG 20240927 WA0071

कला उत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह आयोजन विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया था।

उक्त कार्यकम का मंच सचालन भागीरथी पांसे ने किया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के जेके जेहोआश, खुवचंद कश्यप, श्री सुरेश टंडन, चुरामन लाल निषाद, नरेन्द्र रात्रे, सुषमा दुवे, किरण साहू, अल्का मिश्रा, कांति बडा, सविता वर्मा, तरशिला खाखा कुसुम नाग रहे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *