Chhattisgarh News

बलौदाबाजार | आपातकाल का काला अध्याय संगोष्ठी का आयोजन भाजपा कार्यालय में किया गया

सुहेला बलौदाबाजार :

छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ सुहेल मे भाजपा द्वारा आज 25 जून को आपातकाल का काला अध्याय संगोष्ठी का आयोजन भाजपा कार्यालय में किया गया। क्योंकि आज के ही दिन 1975 को देश में आपातकाल लगा था सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमरजेंसी की घोषणा की थी यह पहली बार नहीं था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी 1975 में तीसरी बार घोषणा हुई कब देश में आपातकाल लगा और क्यों इसकी घोषणा की गई आज से ठीक 49 साल पहले 1975 में 25 जून को इंदिरा गांधी की अगवाई वाली सरकार ने देश पर इमरजेंसी मंत्री थी इस दौरान लोगों से उनके मौलिक अधिकार तक छीन लिया गया थे। वैसे यह पहली बार नहीं था जब देश में आपातकाल लगाया गया। लेकिन जिस वजह से और जिन परिस्थितियों में इसकी घोषणा की गई। उसे पूरा देश में उथल-पुथल मच गई थी। 1975 के पहले भी देश में दो बार इमरजेंसी लगाई गई थी। लेकिन दोनों बार ही इसके पीछे ठोस वजह थी। 1975 से पहले कब-कब और इमरजेंसी लगानी क्यों पड़ी भारत के संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रपति को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश पर आपातकाल की घोषणा की जाती है। इसके तहत नागरिकों को मौलिक अधिकार निलंबित हो जाते हैं। जब संपूर्ण देश या किसी राज्य पर काल बाहरी देशों का आक्रमण या आंतरिक प्रशासनिक अर्थव्यवस्था या अस्थिरता आदि की स्थिति उत्पन्न हो जाए। पर समय उसे क्षेत्र की सभी राजनीतिक और प्रशासनिक शक्तियां राष्ट्रपति के हाथों में चली जाती हैं।

बलौदाबाजार

वही इतिहास में जाये तो भारत में अब तक भारत तीन बार आपातकाल लगा चुका है। इस वर्ष में 1962 1971 तथा 1975 में अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया गया था। तब पहली बार देश में आपातकाल 26 अक्टूबर 1965 से 10 जनवरी 1968 बीच लगा। यह वह दौर था। जब भारत और चीन के बीच युद्ध चल रहा था। उसे समय आपातकाल की घोषणा इसलिए की गई थी। क्योंकि तब भारत की सुरक्षा को बड़ी आक्रमण से खतरा घोषित किया गया। इस वक्त देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे 1971 में दूसरा आपातकाल लगा।

बता दे कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा जी, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष आनंद यादव, सिमगा जनपद पंचायत के अध्यक्ष दौलतपाल, सुहेला मंडल के अध्यक्ष हेमंत बघमार, सुहेला मंडल के उपाध्यक्ष रामकुमार , एवं मानेश्वरी साहू सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसकी जानकारी ग्राम भटभेरा के नरेंद्र कुमार साहू जी द्वारा दिया गया है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles