
राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी का खुलासा,दिनेश चौधरी के खिलाफ मोवा पंडरी थाने में शिकायत,
रायपुर, (मनोज शुक्ला) 25 जून 2025 : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास दलदल सिवनी टेकारी रोड सनसिटी के बगल में अयशी मामला सामने आया है। जहां पर आम जनता डर भय में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। वहां रहने वाले दिनेश चौधरी ने अपने आप को खुद ही अध्यक्ष घोषित कर लिया है। जो वहां रहने वाले प्रत्येक परिवार से 100 रुपये प्रति माह के रूप में जबरदस्ती वसूल करता है। जो पैसा देने में आनाकानी करते या मना करते हैं। उसे दिनेश चौधरी समेत गुर्गे करते हैं। लड़ाई झगड़ा,रहवासी जब हिसाब मांगते हैं। तो हिसाब भी नहीं देता। आए दिन रहवासियों से जबरदस्ती पैसे की उगाही करता है।
बता दे कि इस काम में उसकी मदद के लिए दो चार लोग और हैं। जो रहवासियों से आए दिन शराब के नशे में बदतमीजी करते हैं। ये सिलसिला कई महीनों से चल रहा है। जिससे तंग आकर रहवासियों ने आज मोवा पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराया है। जिसमे शिकायत कर्ताओं ने बताया कि दिनेश चौधरी नामक व्यक्ति जबरदस्ती बिना किसी के सहमति के सोसायटी का अध्यक्ष बना हुआ है। कई महीनों से जबरदस्ती मेंटिनेंस के नाम पर पैसा लेता है। कर्ता कुछ भी नहीं है। और जब सोसायटी के लोग पैसे का हिसाब मांगते हैं। तो लड़ाई झगड़ा करता है।


ज्ञात हो कि पानी का जहां मोटर लगा है। उस कमरे में ताला लगा देता है। इतना ही नहीं महिलाओं ने बताया कि हम हमारे घर के लोग काम पर चले जाते हैं। तो घर में अकेली महिला को देखकर आकर धमकाने का काम आए दिन किया जाता है।
शिकायत कर्ताओं ने बताया कि दिनेश चौधरी तीन चार लोगों को जो दारू पीने वाले हैं। उनको साथ रखता हैं। आए दिन रहवासियों के साथ बदतमीजी करते रहते हैं। हम लोग इन लोगों की हरकतों से परेशान होकर आज थाने में शिकायत करने आए हैं।



अब देखना ये है कि इस मामले मे पुलिस क्या कार्रवाई करती है। वही जांच कर यहां की जनता की डर व दहशत को कम करने का काम करने चाहिए। यह तब संभव होगा जब पुलिस इन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।