जि पं स नवीन मिश्रा के द्वारा गांवों में हुआ विकास : सरपंच रामचन्द ध्रुव
कसडोल : बलौदाबाजार जिला में युवा ऊर्जावान विकास पुरुष के नाम से जनताओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला सरल,सहज,मिलनसार,मृदुभाषी छवि से पहचाने जाने वाले जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा के निःस्वार्थ नेक कार्यों से आज अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विकास कार्य बहुतायात में हुआ है।जिसे लेकर जिला पंचायत क्षेत्रवासियों में एक उमंग का माहौल देखने को मिलता है।
जहां विकासखंड के समीप ग्राम पंचायत असनिंद में ग्रामीणों के मांग अनुसार अपने जिला पंचायत विकास निधि मद से सार्वजनिक शौचालय से महिला घाट तक 4 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण कार्य व उक्त पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 कुर्राहा में भी 2 लाख 28 हजार की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण कार्य पंचायत की कार्य एजेंसी में कराया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है,और हो क्यों न हो जब ग्रामीणों को कीचड़ भरी रास्तों से छुटकारा जो मिला है।इस कार्य से ग्राम पंचायत के सरपंच रामचन्द ध्रुव सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा का आत्मीय आभार प्रकट करते हुए हमेशा सहयोग देने की बात की है। यह जानकारी गुनीराम साहू कसडोल के द्वारा दिया गया।