
Chhattisgarh News
नही रहे राष्ट्रीय कवि सुरेन्द्र दुबे जी जीवन भर मुस्कान बांटते रहे आज आंखें नम कर गए
रायपुर : आज एक छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी ही दुखद समाचार मीला है। जिसमे छत्तीसगढ़ की माटी से लेकर विश्व मंच तक अपनी विशिष्ट कविताओं से पहचान बनाने वाले महान कवि श्री सुरेन्द्र दुबे जी का आज आकस्मिक निधन हो गया है। यह पुरे छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत दुखद है।

पुरे छत्तीसगढ़ के आलावा कवि जगत में शोक व्याप्त है। सभी ने नम आंखो से कहां कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों और उनके असंख्य प्रशंसकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी कहां कि आपकी कविताएं सदैव हमारे हृदय में जीवित रहेंगे । ॐ शांति.. ऊं.. शांति.. ऊं।