इस शारदीय नवरात्र में परसदा (कनकी) में रहेगी धूम :मिथलेश साहू
खरोरा : समीपस्थ ग्राम परसदा (कनकी) में इस बार शारदीय नवरात्र के अवसर पर जनकल्याण दुर्गोत्सव समिति द्वारा नव दिवशीय लोक मंच सजने जा रहा हैँ। वही भव्य माता जी की मूर्ति की भी स्थापना किया जायेगा। इस नव दिनी कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर हैँ।
बता दे कि इस बार खरोरा अंचल में यह भव्य कार्यक्रम का एक नया नवाचार होगा। भव्य भण्डारा का भी प्रसादी भी होगा हैँ। वही गांव के युवा सरपंच मिथलेश साहू ने बताया की पिछले तीन सालो से इस कार्यक्रम की रुपरेखा की चर्चा किया जा रहा था। वह इस वर्ष पूर्ण होने जा रहा हैँ। छोटे से गांव से लेकर पुरे खरोरा अंचल में भक्तिमय वातावरण निर्मित हो। अयसे लक्ष्य को लेकर साथ ही हमारे आस पास के गांव के लोग सिर्फ कार्यक्रम देखने के लिए ही दूर दूर तक जाते हैँ। इसको ध्यान में रखते हुए। अब वह कार्यक्रम अपने ही क्षित्र में देखे और आनंद ले। जिससे धर्म भक्ति सागर में गोता लगाये।
अवगत हो की यहा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केबिनेट मंत्री टँकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी जी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल जी, क्षेत्र के जननायक वेदराम मनहरे जी, जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा जी, जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वकर सोनू मनहरे जी, जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा जी, खरोरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर जी, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी जी, जनपद सदस्य सुरेंद्र वर्मा जी, राईस मिल असोसिएसान के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी, सहित पुरे क्षेत्र के सरपंच जनप्रतिनिधि, अलग अलग दिन अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर से जस गीत प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को सुवा नृत्य, 8 अक्टूबर को लोक छाया छाया चंद्राकर की प्रस्तुति, 9 अक्टूबर जसझांकी नारधा दुर्ग, 10 अक्टूबर प्रदेश स्तरीय सामूहिक डांस प्रतियोगिता, 11अक्टूबर माँ शक्ति जगराता ग्रुप राजा तालाब रायपुर की शानदार मनोरंजन की प्रस्तुति,आदि कार्यक्रम दुर्गा उत्सव स्थल पर देखने को मिलेगा।