
किरना के पास जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी को तिल्दा नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर, 27 जून 2025 :
छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र मे राहगीर को गालीगलौज कर जानलेवा हमला करने जैसी मामला सामने आया है। जो कि थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर छ0ग0 का है ।इस घटना मे अपराध क्रमांक – 271/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 191(2), 191(3) बी0एन0एस0 ।दिनांक 24.06.2025, धारदार चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले 05 युवक गिरफ्तार। ग्राम किनारे रोड में किये थे चाकूबाजी। आरोपियो के कब्जे से 01-01 नग डण्डा व मोटर सायकल किया गया जप्त किया गया।
आरोपी – 01- हरीश निषाद पिता केजूराम निषाद उम्र 23 साल
02- पूरन यादव पिता नीलकंठ यादव उम्र 23 साल
03- दुर्गेश पाल पिता संतोष पाल उम्र 21 साल
0 4- विश्वनाथ यादव पिता बुधारू राम यादव उम्र 27 साल
05- चेतन निषाद पिता रामकुमार निषाद उम्र 26 साल
सभी निवासी ग्राम किरना, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0
गौरतलब हो कि इस घटने का पुरा विवरण यह कि पिढीत प्रार्थी आशिक मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ठेकेदार सुनील पटेल के अंडर में बिजली केबल वायर लगाने का काम अभी वर्तमान में ग्राम किरना, सिलपट्टी, हथबंदकला में चल रहा है। दिनांक 22.06.2025 को प्रार्थी अपने साथी के साथ सामान खरीदने पैदल ग्राम किरना की ओर जा रहा था। तभी मो0सा0क्र0 CG 04, PF 0633 में तीन लोग आये और प्रार्थी को कहाॅ जा रहे हो पूछने लगे। तब ग्राम किरना जाना प्रार्थी के द्वारा बताये जाने पर आरोपियों ने कहां ग्राम किरना तुम्हारे बाप का है क्या? कहकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। तब कुछ देर के बाद ठेकेदार सुनील पटेल को जानकारी मिलने पर प्रार्थी अपने साथी तथा ठेकेदार के साथ जैसे ही उन लडको के पास गया। तो तीनो लडके पुनः गाली गलौज करते हुये। अपने एक अन्य साथी को फोन कर बुला लिये और हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये। वही एक साथी ने धारदार चाकू से ठेकेदार सुनील पटेल को तू ज्यादा नेता बनता है। यह कहकर उसकी हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मारक करते हुए गंभीर चोट पहुॅचाया।
बता दे कि जिसकी उक्त घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी करते हुये। घटना कारित करने वाले 05 आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी अजय उर्फ छोटू पाल एवं छोटू निवासी रायपुर के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किये। तब सभी पाॅचो आरोपियो से मारपीट करने में उपयोग किया गया 01-01 नग डण्डा व दुपहिया वाहन क्र0 CG 04, PF 0633 को जप्त किया गया है। तथा आरोपियो को गिरफ्तारी पश्चात् न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

ज्ञात हो कि शेष दो आरोपी अजय उर्फ छोटू पाल एवं छोटू निवासी रायपुर घटना के बाद से फरार है। जिनकी पतासाजी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं सायबर सेल की मदद से की जा रही है।पुलिस द्वारा जल्दी ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।