
Chhattisgarh News
खाद की कमी को लेकर किसानों ने जताया आक्रोश, महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
अमलभीठी समिति में खाद संकट को लेकर शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व किसानो राज्यपाल से मीले
सरगुजा, लखनपुर :
छत्तीसगढ़ के सरगुजा लखनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमलभीठी में खाद की भारी कमी को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इस समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने समिति प्रबंधक को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
अवगत हो कि इसके माध्यम से किसानों ने बताया कि खरीफ सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन समिति में खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण उन्हें खेती कार्य में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर खाद नहीं मिलने से फसलें प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासन से तत्काल खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की और कहा कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं होता, तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे।