Latest News

जम्मू में आप का खाता खुला आपकार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त

तिल्दा-नेवरा : टीवी पर जम्मू कश्मीर के डोडा में आम आदमी पार्टी का विधायक बनने की खबर सुनते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।जहां आपस में मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे को बधाई देने लगे।

IMG 20241009 WA0003
      आप के प्रमुख कार्यकर्त्ता कमल महान ने कहा कि जम्मू में मेहराज मलिक के विधायक निर्वाचित होते ही। अरविंद केजरीवाल की क्रांति देश के 5वें राज्य में पहुंच गई।मेहराज गरीब परिवार से आता है। उसके विजयी घोषित होने पर समर्थक नारे लगा रहे थे। "गरीब का बच्चा,राज करेगा"।

बता दे कि बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग ने कहा स्कूल-अस्पताल की राजनीति कश्मीर तक पहुंच गयी। इसका मतलब केजरीवाल का रास्ता सही है।वरिष्ठ साथी भरतसिंह चौहान ने कहा परिवर्तन की यह लहर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ भी पहुंचेगी।महान ने बताया कि डोडा वासियों का शुक्रिया अदा करने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 10अक्टूबर को जम्मू जा रहे हैं।

  इसके अलावा दिलीप फेकर, श्यामाचरण साहू, जसपाल जांगड़े, राजेंद्र पटवा, राधे बंजारा, भीखू साहू,गजानंद निषाद,अशोक वर्मा, भागीरथी जायसवाल, रामनारायण निषाद, सागर रात्रे,डा. चरण डहरिया आदि कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाई दी।
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *