Latest News
शकुंतला साहू पूर्व विधायक कसडोल साहू परिवार में आयोजित जन्मोत्सव में सम्मिलित हुई
कसडोल : विधानसभा क्षेत्र के बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरमा में मेरी कांग्रेस पार्टी के कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता भैया धनेश्वर साहू के भतीजा चि. नागेश साहू एवं सौ. काँ. ममता साहू को द्वितीय पुत्री रत्न (मानविका साहू )प्राप्ति के अवसर पर आयोजित छट्ठी /जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल की पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला साहू पहुंच कर बच्चे को शुभ आशीर्वाद प्रदान की एवं शुभकामनाएं दी ,साथ ही परिजनों से सौजन्य मुलाकात किये।
इस अवसर पर श्रीमती मानकुमारी साहू उपाध्यक्ष साहू समाज अहिल्दा परिक्षेत्र , श्री धनेश्वर साहू (सेक्टर प्रभारी तुरमा) , श्रीमती हरकुमारी साहू, मान्या साहू, मनीषा साहू, हेमलता साहू, भारती साहू, गायत्री साहू ग्रामवासी एवं परिजन उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now