जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने पीएम आवास की सौपी चाबियां गद गद हुए हितग्राही
राजनांदगांव : भरी दिवाली में किसी को नया घर मिल जाए तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। यह वाक्या डॉ. रमन सिंह के इस विधानसभा क्षेत्र में ग्राम बघेरा कलस्टर में हुआ है। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने गुणवत्ता पूर्ण पीएम आवास हितग्राहियों को कल चाबियां सौपते हुए नए मकान के लिए शुभकामनाएं दी। चाबियां पाकर हितग्राही अत्यंत गदगद हुए। उन्होंने श्रीमती भंडारी क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना की इस नए घर में दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए अपने ढंग से सजाएंगे।
क्लस्टर-बघेरा ब्लॉक राजनांदगांव आवास मेला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ज.प.-राजनांदगांव एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,सरपंच,पंच एवं अन्य ग्राम प्रमुखो की उपस्थिति में ग्राम प.बघेरा में आवास मेला का आयोजन किया। जिसमे अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी स्वीकृति हितग्राहियों का संबोधन करते हुए।
हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र,गुणवत्ता पूर्वक आवास निर्माण वाले हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र,आवास की चाभी प्रदाय किया गया एवं अध्यक्ष महोदया द्वारा हितग्राहियों के आवास निर्माण हेतु भूमिपूजन का कार्य किया गया तत्पश्चात जिला से ‘सहायक अभियंता मैडम’ द्वारा हितग्राहियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री मुकेश बंछोर, क्लस्टर नोडल एवं सहायक नोडल द्वारा किया गया।