पुलिस वाले के घर चोर ने मारी सेंध अब आम जनता का क्या होगा
रायपुर (जयराम धीवर) : राजधानी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमे रायपुर के एक हाई-प्रोफाइल कालोनी में दो-तीन दिन पहले ही चोरों ने सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी के एक बड़े अधिकारी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बडी बात यह है कि यह घटना उस कॉलोनी में हुई है। जहां बेहद हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं। रायपुर की वॉलफोर्ट पैराडाइज कॉलोनी में देश और राज्य के बड़े अफसरों के अलावा फिल्म स्टार और आर्थिक रुप से संपन्न लोग ही निवास करते हैं। इसी कॉलोनी में सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ प्रवीण कुमार सिवान का भी मकान है।जिसके घर चोरी हुआ था।
बता दे कि इसी महीने 19 अक्टूबर को प्रवीण कुमार सिवान अपने परिवार के साथ अपने मूल निवास दिल्ली गए हुए थे। इस बीच 23 अक्टूबर को उनके पड़ोसी रामकिशोर प्रजापति ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। प्रवीण कुमार जब दिल्ली से रायपुर लौटे तो पता चला कि चोरों ने लॉकर से डायमंड लगा सोने का ब्रेसलेट, दो सोने के कंगन, तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी के कीमती सामान और 50 हजार नगदी के साथ-साथ कुल चार लाख पचास हजार के सामान से हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया है। इसका पता नहीं चल पाया है। क्योंकि चोर जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए हैं। मतलब बहुत शातिर चोर रहे हैं।
गौरतलब हो कि कुछ समय पहले। चोरों ने छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात कोरबा में निवास कर रहे। एक एएसआई राकेश गुप्ता के घर पर भी धावा बोला था। जब पुलिसकर्मी का परिवार कोरबा मॉल में शॉपिंग करने गया था। तब चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसी तरह छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के सूर्य नगर सिकोला भाठा में रहने वाली। महिला एएसआई प्रीति जायसवाल के घर भी लाखों रुपए की चोरी हो गई थीं। बताया जाता है कि महिला एएसआई प्रीति जायसवाल पहले सीआईडी यानी क्राईम इनवेस्टिगेशन विभाग में पदस्थ थी। जिस रोज चोरी की घटना हुई। तब वह रायपुर में पदस्थ थीं। और रायपुर से ही दुर्ग आना-जाना किया करती थीं।
अवगत हो की अयसे शातिर चोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अग्रवाल के भाई के घर को भी निशाने पर ले चुके हैं। कोरबा में ठीक सिटी कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग पर पूजा अग्रवाल का परिवार निवास करता है । पूजा का भाई श्याम गोयल जब परिवार के साथ बाहर घूमने गया था। तब चोरों ने नगदी और जेवरातों पर से हाथ साफ कर दिया था। यहां भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर गायब कर दिया था। वही बीते दिनों चोरों ने कोरबा के पास ही। बालको नगर कालोनी में स्थित एक मकान से भी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी को पार कर दिया था। बाद में पता चला कि जिस मकान में चोरी हुई थीं वह मकान थाना प्रभारी सनत सोनवानी का था। इन चोरी की घटनाओं से छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन की पोल खोलने के साथ साथ सुरक्षा पर बडे सवाल खडे कर रही है।