मंत्री टंकराम वर्मा ने निषाद केवट समाज छात्रावास का भूमि पूजन कोहका में किया
तिल्दा नेवरा : आज निषाद केवट समाज कोटा, पेंड्रि, जांगड़ा, परिक्षेत्र एवं जिला बलौदा बाजार का राम जानकी भव्य शोभायात्रा एवं नये छात्रावास हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम कोहका में रखा गया था। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में लग भग शाम को 5:00 बजे छत्तीसगढ़ के यशस्वी खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंक राम वर्मा उपस्थित हुए। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, मछुआरा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद , विजय ठाकुर , श्रीमती स्वाति वर्मा, भाग बली साहू, मनोज निषाद, सतीश निषाद सहदेव कुर्रे, तुलाराम निषाद, कृष्णा निषाद , राम प्रसाद निषाद आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं ।
गौरतलब हो कि मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता पर जोर दिया। साथ ही कहा कि संघर्ष से ही सफलता मिलती है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए। कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अवश्य दें । अवसर पर ही समाज के बनने वाले भवन के लिए अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपए की घोषणा उनके द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में केवट निषाद समाज के लोग उपस्थित हुए।
बता दे कि सभा को अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नेगरू राम निषाद व मछुआरा संघ के अध्यक्ष एम आर निषाद ने भी संबोधित किया। जिसमे समाज को शिक्षित व प्रगतिशील बनाने पर जोर दिया गया।