छत्तौद मे दो जगह मां लक्ष्मी की स्थापना कर विसर्जन शोभायात्रा निकाले गए
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिपावली के पावन अवसर पर मां लक्ष्मी जी की स्थापना दो दो जगह किया गया। जो की ग्राम छत्तौद के ह्रदय स्थल गांधी बाजार चौक व शास्त्री चौक मे विराजमान किया गया था। जो की शनिवार दिपावली के दिन स्थापना कर नित्य प्रति दिन सुबह शाम पुजा अर्चना किया गया।
बता दे कि आज रविवार मातर भाईदूज के दिन मां लक्ष्मी की विसर्जन शोभायात्रा निकालने गये। जिसमें गांधी चौक के द्वारा राम सत्ता धूनी के साथ तथा शास्त्रीय चौक वालो के द्वारा डींजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया। जिसमे युवा झुमते नाचते नजर आये। वही हर्षोल्लास के साथ माता रानी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा देखने लायक रहा।
गौरतलब हो कि यह विसर्जन शोभायात्रा को गांव के मुख्य गलियों व मुहल्लों से गुजारा गया। इस विसर्जन शोभायात्रा मे ग्रामीणों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया। यह जानकारी टिकेश्वरी साहू को द्वारा दिया गया।