Latest News

छ ग निषाद केवट समाज के परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह में मुख्यमंत्री शामिल हुए

रायपुर (जयराम धीवर) : छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज प्रदेश संगठन का 23 वा राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह दिनांक 17 नवंबर 2024 को स्थान ग्राम फुडहर जिला रायपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज एवं विधायक गुंडरदेही माननीय श्री एम आर निषाद पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन तथा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण विधानसभा माननीय श्री नेहरू राम निषाद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे।

IMG 20241118 WA0119

प्रदेश संगठन द्वारा परिचय सम्मेलन में पहली बार आदर्श विवाह को शामिल करते हुए कुल 12 जोड़ों का सामाजिक रीति- रिवाज एवं विधि- विधान से मंत्रोच्चार सहित विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें लगभग 15000 स्वजातीय बंधुओं एवं परिचय के लिए आए युवक यूवतियों तथा उनके माता-पिता अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सभा को माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि संगठित समाज एक मजबूत समाज होता है और शिक्षा इसका मूल आधार है शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की गई उन्होंने समाज की ओर से छरछेद हत्याकांड में पीड़ित तीन पर परिवारों के सदस्यों के लिए 50 लख रुपए की सहायता राशि एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग रखी माननीय श्री एम आर निषाद सभा को संबोधित करते हुए समाज को एकजुट रहने की बात की और आगामी 21 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले विश्व मत्स्यकि दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में बिलासपुर के रैली में शामिल होने की अपील की।

IMG 20241118 WA0114
  माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने उपस्थित जन समुदाय के भीड़ को देखते हुए कहा कि निषाद केवट समाज ने एक संगठित समाज का परिचय दिया है और 12 जोड़ों का आदर्श विवाह संपन्न कराया जिसके लिए प्रदेश के सभी पदाधिकारी को बधाई दी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा पर ध्यान देने की बात की और छरछेद हत्याकांड में पूर्व में घोषणा की गई 10 लाख राशि को बढ़ाकर 20 लाख की गई और परिवार के दो बच्चों को कलेक्टर दर पर शासकीय नौकरी प्रदान किया गया और साथ ही बच्चों की शिक्षा के लिए 18 वर्ष की उम्र तक चार-चार हजार सहायता राशि देने की घोषणा की और गोबरा नयापारा की सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की भी घोषणा की एवं ग्राम फुडहर में प्रस्तावित पूर्व शासन काल से लंबित 99.99 लाख की स्वीकृति प्रदान कर निर्माणाधीन भवन में आगे की बचत कार्यों के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर एक करोड रुपए और दिए जाने की बात कही जिसका उपस्थित समाज ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

इसके साथ ही माननीय श्री मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण द्वारा समाज को इतने बड़े आयोजन करने के लिए बधाई दी और साथ ही सभी विवाह के सूत्र में बंध रहे 12 जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शिक्षा के माध्यम से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर लगन एवं मेहनत से उप निरीक्षक के पद पर चयनित कुल 10 बच्चों को सामाजिक मंच के माध्यम से सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया इन बच्चों ने अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि समाज को भी गौरवान्वित किया सभा को माननीय श्री सुरेश कुमार धीवर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नेहरू राम निषाद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने भी संबोधित किया। सभा में विशेष रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद निषाद केवट समाज श्री मुकेश कुमार राकेश प्रदेश अध्यक्ष कहरा समाज श्रीभुवन लाल अवसरिया प्रदेश अध्यक्ष कहार समाज श्रीमती गायत्री कैवर्त श्री हरिशंकर निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृपाराम निषाद सभापति नगर निगम बिरगांव श्री हीरा भाई निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव श्री काशीराम निषाद पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा श्री घनश्याम पारकर अध्यक्ष दिल्ली राजहरा श्री अजीत नाविक प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ श्री शरद पारकर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री ईश्वर निषाद प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ श्रीमती सुशीला निषाद प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्री किशोर नाविक प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठऔर समस्त जिलों से आए अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी गण समस्त क्षेत्र से आए क्षेत्रीय अध्यक्ष उनके क्षेत्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष श्री बालाराम निषाद एवं उनके समस्त पदाधिकारी गण नवगठित जिला शक्ति के जिला अध्यक्ष एवं उनके समस्त पदाधिकारी गण बिलासपुर संभाग से श्री धनेश कैवर्त अध्यक्ष एवं महासचिव श्री राम कुमार निषाद प्रदेश संगठन के वरिष्ठ सलाहकार श्री एस आर निषाद राज सहित पदाधिकारी गण समस्त युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी गण महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारीगण साहित्य प्रकोष्ठ विधि प्रकोष्ठ मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से मात्र शक्तियों के रूप में माताएं बहने उपस्थित रहे युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह के मुख्य कार्यक्रम प्रभारी श्री अशोक निषाद प्रदेश उप संगठन सचिव द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रकोष्ठों का सहयोग लेकर काफी मेहनत किया गया स्थानीय निषाद समाज ग्राम फुडडर के युवा प्रकोष्ठ नरेश निषाद संजू निषाद उत्तम निषाद पिंटू निषाद सुरेश निषाद संतोष निषाद एवं उनके समस्त साथियों तथा श्रीमती मीना निषाद बसंत निषाद रायपुर महानगर द्वाराभी काफी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वाह किया गया।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष माननीय कुंवर सिंह निषाद ने छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज के सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी युवा महिला विधि सहित मीडिया अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी प्रबुद्धजन वशिष्ठजन् स्थानीय निषाद समाज फुडहर के समस्त युवा साथियों रायपुर जिला एवं महानगर के समस्त पदाधिकारी माता एवं बहनो को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी साथ ही सभी जिला एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों सहित व्यक्तिगत रूप से इस पुनीत कार्य में सहयोग राशि देने के लिए सभी दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *