बैकुंठ मुक्तिधाम मे युवाओ ने चलाया स्वच्छता अभियान श्मशानघाट का किया कायाकल्प
बैकुंठ (टंडवा) : छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत टंडवा के आश्रित बैकुंठ स्टेशन पारा मे 1 दिसम्बर दिन रविवार को यहां के मुक्तिधाम मे युवावो ने एक झूठ होकर साफ़ सफाई किया।
बता दे कि बैकुंठ जो स्टेशन पारा के नाम से भी जाना जाता है। यहां के मुक्तिधाम की स्थीत इतनी खराब थी। की मुर्दे भी न रहना न रहना चाहे। यहा पर कुडे कचरे, दारू की शीशी, झाडझरोखे, कटीले नुकीले, चीजे आदि से भरा पडा था। जिसमे यहां के युवाओं समाजसेवीयो शिक्षित व्यवसायीयो बेरोजगारों, कर्मचारियों ने मीलकर बैकुंठ श्मशानघाट की साफ-सफाई कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध गायक वकिल भाजपा नेता दिनेश गायकवाड, आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ व हरिओम कंम्प्यूटर के संचालक साहू समाज किरना परिक्षेत्र के अध्यक्ष पवन कुमार साहू , मनोज गायकवाड , सबसे बडे किराना स्टोर के संचालक व्यवसायी कोरमा राव , राजतिलक गेंन्द्रे , औद्योगिक कर्मचारी राजेश यादव, विजय पासी, संतोष यादव, राजू विश्वकर्मा, संजू जायसवाल, बुद्धारू निर्मलकर, मोहर रात्रे, ललित खूंटे, सुनील खुटे, सुनील मानिकपुरी, प्रदीप वर्मा आदि
सभी लोगों ने अपना योगदान दिया। यह जानकारी एडवोकेट दिनेश गायकवाड ने दिया।