---Advertisement---

मूल भूत सुविधाएं मेरी प्रथम प्राथमिकता : पार्षद गुनीराम साहू

By
On:
Follow Us

कसडोल : बीते दिवस वार्ड क्रमांक 09 (पंडित दिन दयाल उपाध्याय) गतवा पारा आंगनबाड़ी के पास का बोर 1 माह से बिगड़ा पड़ा हुआ था। जिससे मोहल्लेवासियों को बहुत परेशानी हो रही थी। बिगड़े बोर की सूचना वार्डवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ठगेश्वरी साहू, मनराखन साहू, विजय साहू द्वारा सूचना पार्षद गुनीराम साहू को दी गई। सूचना मिलते ही पार्षद द्वारा संवेदनशील अधिकारी एवं नलजल प्रभारी श्रीशंकर साहू द्वारा अपने विभाग के कर्मचारी भेजा गया। तब बनवाने के लिए दुकान भेजा गया।

IMG 20241203 WA0018 1

वही बीते दिवस बोर बनकर आया और दिनांक 02 दिसंबर दिन सोमवार को नगर पंचायत कसडोल के नल जल के कर्मचारी शिवकुमार डहरिया, हेमलाल साहू , कमल साहू, मिथलेश साहू द्वारा बोर फिटिंग किया गया। जिससे पुनः मोहल्ले वासियों को पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है।

IMG 20241203 WA0017 1

ज्ञात हो कि पार्षद साहू बचपन से सेवा भावी रहे है। उन्होंने पार्षद बनने के पहले से समाज हित, जनहित, कार्यों को निरंतर कार्य करते आ रहे है। उनके द्वारा सत्र 2010/11 में यूथ क्लब समिति कसडोल पंजीयन क्रमांक 33436 का गठन किया जिसमें 30 सदस्य है।

इस समिति द्वारा रक्त दान,राज्य स्तरीय डांस कार्यक्रम, मटकी फोड़ कार्यक्रम (जन्माष्टमी), गणेशपूजन, एवं नगर में होने वाली सभी सामाजिक जनहित कार्यों में विशेष सहयोग ,देते आ रहे है। गुनीराम साहू पार्षद बनने के बाद वार्ड क्रमांक 09 में मुड़नपारा में बोर खनन, गतवा पारा में बोर खनन, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 का निर्माण, मुंडन तालाब में सीसी रोड निर्माण, बजरंग चौक से यूको बैंक तक सीसी रोड निर्माण,मुंडन तालाब में निर्मला घाट का निर्माण, मुंडन पारा में मंच का निर्माण ,गतवा तालाब में कांक्रीटी करण, गतवा तालाब , बलार रोड ने चबूतरा निर्माण, गतवा पारा महिला घाट के पास सामुदायिक भवन में चैनलगेट निर्माण के सम्पूर्ण जीर्णोद्धार कार्य, मुंडन तालाब के चारों तरफ़ बिजली पोल लगाया, बीते माह घनश्याम होटल से संत कबीर मंदिर तक बड़ा नाली निर्माण लागत राशि 50 लाख 64 हजार टेंडर हो गया निर्माण कार्य चालू होने वाला है।पार्षद साहू अपने वार्ड के अलावा नगर के अन्य वार्डो के लोगो द्वारा जो भी काम बोला जाता उनके द्वारा त्वरित की जाती है। गौरतलब हो कि अभी तक नगर के 13 दिव्यांको को ट्रायसाइकिल, मोटराइज्ड,बैट्रीचलित साइकिल दिला चुका, 11 बुजुर्ग लोगो को वाकिंग़ स्टीक दिला चुके है।

पार्षद गुनीराम साहू द्वारा की जा रही सराहनीय कार्य के लिए मनराखन साहू, रमेश साहू, विजय साहू, हरीश राव,विष्णु यादव ,गोपाल साहू, पिंटू साहू, रामु साहू,हरीश साहू, हीरालाल साहू, राकेश साहू, हृदय जायसवाल, शिवकुमार साहू, लोमस पाठक,सोनू लहरी, रोहित लहरी, गुहाराम लहरी, दाऊ राम साहू, तुमनाथ साहू, दया राम साहू एवं अन्य सभी नगरवासियों पार्षद गुनीराम साहू को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment