रायपुर में गायत्री प्रज्ञापीठ ट्रस्ट की समीक्षा बैठक संपन्न : करेगे नये रचनात्मक कार्य

Rajendra Sahu
3 Min Read

रायपुर : 10 मार्च दिन रविवार को आज गायत्री परिवार ट्रस्ट, समता कॉलोनी रायपुर के तत्वावधान में, गायत्री प्रज्ञापीठ राजा तालाब। जो की केनाल रोड रायपुर में गायत्री परिजनों की विशेष गोष्ठी सम्पन्न हुई। जिसमें मंदिर का जीर्णोद्धार, स्वावलंबन प्रशिक्षण कक्ष, साधना कक्ष, पुस्तकालय एवं संस्कार केंद्र, कार्यालय, प्रसाधन आदि बनाने। वही मुख्य द्वार की सजावट करने, भवन की रंगाई पुताई करने, मंदिर के बाहर में सूचना बोर्ड लगाने आदि विषयों पर विचार मंथन हुआ।

IMG 20240310 WA0005 4

ज्ञात हो कि इस कार्य को पूरा करने के लिए उपस्थित परिजनों ने आर्थिक एवं सामग्री के रूप में सहयोग करने की घोषणा कीये। इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 30 के पार्षद श्री आकाश तिवारी ने गायत्री मंदिर के निर्माण कार्य में विशेष सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे भगवान के कार्य में सहयोगी बनने और जनता जनार्दन की सेवा करने का अवसर मिलेगा है। यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात होगी।

IMG 20240310 WA0005 5

बता दें कि इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट रायपुर के सहायक मुख्य ट्रस्टी सदाशिव हथमल जी, उप जोन समन्वयक सी पी साहू जी, जिला समन्वयक लच्छू राम निषाद जी, प्रज्ञापीठ के प्रबंधक नीलकंठ साहू जी, संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी रामपाल तिवारी जी, वरिष्ठ परिजन अजय कुमार गुप्ता जी, गौशाला प्रभारी के के पाठक जी, वरिष्ठ परिजन डी आर यादव जी, पं. घनश्याम प्रसाद साहू जी, मधुकर धावड़े जी, तोरण साहू जी, भूषण साहू जी, प्रेमलता चंद्राकर जी, विमल किशोर जी, मेघनाथ वर्मा जी, रामबाई कोसरिया दीदी जी, कांति सावरकर दीदी जी, रीता धावड़े जी, अमित डोए जी, अमृत साहू जी, नीलम सिन्हा जी आदि उपस्थित रहे।

IMG 20240310 WA0006 1

गौरतलब हो कि इस अवसर पर सभी परिजनों ने प्रस्तावित किया कि मंदिर परिसर में प्रसाधन निर्माण, स्वच्छता, मंदिर में नियमित पूजा/ यज्ञ करके उपासना साधना का वातावरण बनाएं। साथ ही आगामी नवरात्रि के शुभ अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाए। वही स्थानीय भक्त जनों को गायत्री परिवार की जनहितकारी कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। अखण्ड ज्योति, युग निर्माण योजना पत्रिका एवं प्रज्ञा अभियान को घर घर पहुंचाया जाए। प्रज्ञापीठ में नियमित पूजा अर्चना, संस्कार और हवन यज्ञ के लिए स्थानीय स्तर पर परिब्राजक की व्यवस्था किया जाए। जन सम्पर्क अभियान को गति देते हुए। रायपुर महानगर ब्लॉक प्रभारी और वार्ड प्रभारी नियुक्त किया जाए। उक्त जानकारी प्रज्ञापीठ के व्यवस्थापक नीलकंठ साहू ने दी।

IMG 20240310 WA0004 2
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *