सतनामी समाज का त्रि- दिवसीय गुरू गद्दी पूजा ग्राम मुरा मे संपन्न

Rajendra Sahu
2 Min Read
                                             तिल्दा नेवरा : हर साल के भाँति इस साल भी हमारे ग्राम मुरा मे त्रि  दिवसीय गुरु गद्दी पूजा एंव सतनाम मंगल भजन का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस शोभायात्रा एंव कलश यात्रा  निकालकर पूरे गाँव मे भ्रमण किया गया । प्रातः स्मरणीय परम पुज्य गुरू घासीदास बाबा एंव स्वेतखाम मे पुजा आरती किया गया ।
IMG 20240409 WA0011

कथावाचक पँडित श्री बनवाली शान के द्वारा दीप ज्योति प्रज्वलित किया । सतनाम मंगल भजन मे आस पास आये सतनाम मंगल भजन टोली द्वारा प्रतिदिन बाबा गुरु घासीदास का जीवन गाथा कथा बताया । प्रत्येक दिन आये सभी टोली को 701 रु व श्री फल देकर सम्मान किया गया । जिसमे समस्त ग्रामवासी परम पुज्य गुरु घासीदास बाबा के जीवनी मे आशीष वचन मार्गदर्शन बाबा के बताए हुए। उपदेश रास्ते मे चलनें का सभी श्रद्धालुओ द्वारा निर्णय लिया ।

अंतिम दिवस अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशध्यक्ष धर्म गुरु युवराजगुरू युवाओं के प्रेरणा स्रोत गुरु सौरभ साहेब का आगमन हुआ । गुरू सौरभ साहेब द्वारा गुरु गद्दी स्वेतखाम में पूजा अर्चना कर समस्त मानव समाज को गुरुवाणी एवं अनुपम दर्शन आशीर्वाद प्रदान किया । सतनामी समाज के भण्डारी धरमदाम डहरिया , दुलारदास गायकवाड़ , कामता सारंग , श्रीमति कंचन टोकेन्द्र गायकवाड , लकेशवर कोशले , पप्पु पुरेना सतनामी ब्लाँक अध्यक्ष सतनाम सेना , राजकुमार बँजारे , प्रकाश सोनवानी , प्रवीण टंडन, सुरज सतनामी , कोमल शान , महेन्द्र सारंग , समस्त सतनाम सेना के युवा साथी सभी ग्रामवासी उपस्तिथ थे ।

IMG 20240409 WA0010
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *